Anupamaa: नकुल रचेगा अनुपमा के खिलाफ साजिश, अमेरिका जाने का सपना होगा चकनाचूर!
By संदीप दाहिमा | Published: May 30, 2023 04:16 PM2023-05-30T16:16:33+5:302023-05-30T16:22:30+5:30
टीवी सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है की अनुपमा का नया दुश्मन पैदा हो गया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
सीरियल में नकुल अनुपमा को आगे बढ़ता देख खुश नहीं है और अनुपमा को अमेरिका जाने से रोकना चाहता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
आप देखेंगे की अनुपमा को नए प्रोजेक्ट के चलते अमेरिका जाने का मौका मिलेगा और नकुल अनुपमा का पासपोर्ट छुपा देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)
वहीं शो में आप आगे देखेंगे की वनराज अनुपमा को सपोर्ट करता नजर आएगा की अनुपमा अपनी लाइफ में आगे बढ़े। (फोटो- इंस्टाग्राम)
इससे अलग माया और बरखा अनुज को फसाने के लिए नया प्लान बनाती नजर आने वाली हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)