1 / 5अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुज और अनुपमा साथ में होते हैं और माया बार बार अनुज को फोन करेगी और अनुज जवाब नहीं देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5फिर अनुपमा के कहने पर अनुज माया का कॉल उठा लेगा, माया कहेगी की 'मुझे एक बार अनुपमा से मिलना है प्लीज' अनुपमा के कहने पर अनुज हां कह देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5इतने में माया वहां आ जाती है और अनुपमा के पैर छू लेती है, माया कहेगी 'पाप किया है मैंने, माफी तो मांगूगी न, दिल में इतनी बोझ था कि सहा नहीं गया, मैंने दोनों को खूब परेशान किया है'। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5माया खूब रोएगी और कहेगी की मुझे खुद से घिन आ रही है, आज मेरी बेटी ने मुझसे कहा कि वो मुझसे ज्यादा तुमसे प्यार करती है, मत जाओ, तुम सिर्फ अनुज की हो, अनुज सिर्फ तुम्हारे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5प्रोमो में दिखाया जा रहा है की अनुपमा को तेज रफ्तार ट्रक से बचाते हुए माया उसकी चपेट में आ जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)