1 / 5अनुपमा के लेटेस्ट शो में आपने देखा की कैसे अनुपमा अपनी नौकरी पक्की करने के लिए मेहनत कर रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5वहीं अनुज अनुपमा से मिलने के लिए उसके रेस्टोरंट में जाएगा, दोनों की ये मुलाकात काफी दिलचस्प दिखाई जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5अनुज को अनुपमा के अपने पास होने का अहसास होगा, वहीं शो के लेटेस्ट प्रोमों में दिखाया जा रहा है की अनुपमा डांस कर रही होती है और एक बच्ची उसे छिपकर देख रही होती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5लेकिन जैसे ही अनुपमा उस बच्ची के पास जाती है वो वहां से भाग जाती है, जब अनुपमा उसका पीछा करती है तो उसके साथ उसे अपना बेटा तोषू नजर आता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5तोषू अनुपमा को देखकर भागने लगता है, अनुपमा के आवाज देने पर भी तोषू रुकता है, फिर अनुपमा को इगनोर कर वहां से चला जाता है, ये देखकर अनुपमा टूट जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)