1 / 5अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की शाह और कपाड़िया परिवार काव्या का बेबी शॉवर सेलिब्रेट करेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5वहीं डिंपल काव्या के बेबी शॉवर की तस्वीरें मालती देवी को भेज देगी, जिन्हें देख मालती देवी के चेहरे का रंग उड़ जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5वहीं बेबी शावर में काव्या दुविधा में नजर आएगी और तय करेगी कि वो ये सच किसी को नहीं बताएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5वहीं शो में दिखाया जाएगा की अंकुश पार्टी छोड़ कर कहीं चला जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5बरखा अंकुश को फोन करती है और बहुत नाराज होती है, इसके साथ ही पाखी और अधिक के बीच भी नोंक झोंक दिखती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)