1 / 5अमिताभ बच्चन ने बुधवार 7 नवंबर को अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली मानते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शेयर करते ही ये सभी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।2 / 5इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और आराध्या के साथ नजर आ रहे हैं।3 / 5ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या के यह तस्वीर बेहद खूबसूरत है।4 / 5तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ ने ट्विटर पर कैप्शन में लिखा ''शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा, शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति नमोस्तुते !'' इसके अपने सभी फैंस को दिवाली शुभकामनाएं भी दी।5 / 5इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ फुलझरी जलेते दिखाई दे रहे हैं।