1 / 13देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी आज दूल्हा बन गए हैं।2 / 13आकाश-श्लोका मेहता के साथ सात फेरे लेने को तैयार हैं।3 / 13आकाश की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। आकाश अंबानी के घर मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।4 / 13शादी के पहले मुकेश अंबानी पूरे परिवार के साथ मीडिया के सामने आए। 5 / 13इन दौरान दूल्हा आकाश पिंक कलर की शेरवानी पहने नजर आए। 6 / 13उनके साथ उनके छोटे भाई अनंत अंबानी और ईशा अंबानी और जीजा आनंद पीरामल भी थे।7 / 138 / 13वहीं नीता अंबानी के हाथ में भगवान की मूर्ति थी। 9 / 1310 / 13मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी भी यहां पूरे परिवार के साछ नजर आए और मीडिया के सामने आकर फोटो खिंचवाई। 11 / 13इसी बीच बॉलीवुड सेलेब का तांता लगना शुरू हो गया है।12 / 1313 / 13बारात निकलने से पहले आकाश अंबानी ने दादा धीरुभाई अंबानी को श्रद्धांजलि दी