Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: शाहरुख खान, रणवीर सिंह समेत तमाम मेहमानों को 2 करोड़ की घड़ी अंबानी परिवार ने की भेंट, पीएम मोदी ने भी दिया ये..

By आकाश चौरसिया | Updated: July 14, 2024 13:34 IST2024-07-14T13:08:38+5:302024-07-14T13:34:51+5:30

Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 5,000 करोड़ रुपए की थी, जो अंबानी परिवार की कुल संपत्ति का केवल 0.5 प्रतिशत है।

Anant Ambani-Radhika Merchant wedding Ambani family gifted Rs 2 crore watch to Shahrukh Khan Ranveer Singh and all guest PM Modi also gave | Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: शाहरुख खान, रणवीर सिंह समेत तमाम मेहमानों को 2 करोड़ की घड़ी अंबानी परिवार ने की भेंट, पीएम मोदी ने भी दिया ये..

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsअंबानी परिवार ने आए हुए मेहमानों को 2 करोड़ वाली इस घड़ी को किया गिफ्टशाहरुख हो या फिर सलमान खान सभी ने प्यार से इस तोहफे को स्वीकाराहालांकि, इस शादी का पूरा खर्च 5000 करोड़ रु का रहा

Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: मुंबई में देश के अरबपतियों में शुमार मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से बीते शुक्रवार को संपन्न हुई थी, इसके बाद शनिवार को शुभ आर्शीवाद सेरेमनी का आयोजन अंबानी परिवार की ओर से किया गया, जिसमें बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के दिग्गज और सुपरस्टार शाहरुख खान, रणवीर सिंह और ऐसे कई खास मेहमानों को 2 करोड़ वाली कीमते घड़ी अंबानी परिवार की ओर से गिफ्ट की गई है। यह जानकारी हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।

अनंत ने इस दिन पहनी 54 करोड़ की घड़ी
टाइम्स अलजेब्रा के अनसुार सभी घड़ियां ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर सीमित एडिशन की थीं। घड़ियों की बात करें तो अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को अपनी शादी के दिन ही 54 करोड़ रुपये की घड़ी पहनी। हालांकि, यह अंबानी परिवार के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। राधिका मर्चेंट फार्मा बिजनेस में टाइकून विरेन मर्चेंट की पुत्री हैं, जिनकी शादी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी से मुंबई के बीकेसी में स्थित जियो विश्व कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई।

प्रधानमंत्री मोदी भी हुए शरीक
शनिवार को हुए शुभ आर्शीवाद समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव विवाहित वर-वधु को अपना आर्शीवाद देने पहुंचे। इस दौरान कई और खास मेहमानों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहें, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी रहें और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इवेंट में शिरकत करने वालों में शामिल रहीं। इसकी जानकारी मीडिया एजेंसी एएनआई के जरिए सामने आई है।

अनंत अंबानी की शादी का खर्च परिवार की नेट वर्थ 0.5 फीसद के बराबर
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 5,000 करोड़ रुपए की थी, जो अंबानी परिवार की कुल संपत्ति का केवल 0.5 प्रतिशत है। हालांकि, अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, भाई जान और सुपरस्टार सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और कई अन्य प्रमुख मेहमानों को 12 जुलाई को अनंत की बारात में थिरकते देखा गया। इस बीच रणवीर सिंह भी फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो के साथ डांस फ्लोर पर उतरे। शादी में WWE दिग्गज जॉन सीना भी मौजूद थे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 12 जुलाई को 'कैलम डाउन' सेंसेशन रेमा भी पहुंची थीं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के लिए ₹25 करोड़ की बोली लगाई थी।

Web Title: Anant Ambani-Radhika Merchant wedding Ambani family gifted Rs 2 crore watch to Shahrukh Khan Ranveer Singh and all guest PM Modi also gave

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे