1 / 6इस कार में 1500 हॉर्स पॉवर (15 फोर्ड फिएस्टा) इंजन है, जो 1600 Nm टार्क जेनॅरट करता है। साथ ही इस कार में 7 स्पीड गियर के साथ ड्यूल क्लच है। इस कार में 8 लीटर के साथ 16 सिलेंडर इंजन है।2 / 6इस कार की ऊंचाई 48 इंच, चौड़ाई 6 फीट 7 इंच और 15 फीट 7 इंच लंबी है।3 / 6इस कार की टॉप स्पीड 421 किमी प्रति घंटा है। और यह कार 2.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।4 / 6इस सुपरकार के सभी कंपोनेन्ट हैंडक्राफ्टेड हैं। पूरी कार्बन फाइबर बॉडी पर ग्लास ब्लैक फिनिश दिया गया है।5 / 6यह कार देखने में इसकी शानदार है कि किसी का भी इस पर आ जाए।6 / 6सुनकर आपको हैरानी कि इस कार को तैयार करने में 15 लोगों की टीम बनाई गयी और यह कार 10 हफ़्तों बनकर तैयार हुई।