दुनिया में तीन लोगों के पास है सबसे तेज रफ्तार वाली ये कार, देखें तस्वीरें

By धीरज पाल | Published: November 19, 2018 08:52 PM2018-11-19T20:52:27+5:302018-11-19T20:52:27+5:30

Next

हेनेसी परफॉर्मेंस दुनिया की सबसे स्पीड वाली कार है। इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज है।

अमेरिकी कार कंपनी हेनेसी की कार वेनम जीटी स्पाइडर दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार है।

टेक्सास की कार कंपनी हेनेसी परफॉर्मेंस ने अपनी 25वीं सालगिरह पर इस कार को पेश किया था।

हेनेसी की स्पीड 435 किलोमीटर प्रतिघंटे हैं। कार में इसमें 7.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी-8 इंजन लगा है। यह इंजन 1,451 बीएचपी की ताकत और 1,745 एनएम का टॉर्क देता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी दुनिया में इस कार की संख्या सिर्फ तीन है। वेनम जीटी स्पाइडर कार की कीमत भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 10 करोड़ रुपए है।

टॅग्स :कारCar