फॉक्सवैगन वर्टस भारत में लॉन्च, होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंदै वरना को कड़ी टक्कर, कीमत 11.21 लाख रुपये से शुरू

By संदीप दाहिमा | Published: June 9, 2022 05:04 PM2022-06-09T17:04:26+5:302022-06-09T17:07:58+5:30

Next

जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपनी मध्यम आकार की सेडान कार 'वर्टस' को उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये है। (Photo Credit: Volkswagenindia/Twitter)

कंपनी की सेडान श्रृंखला की नई मध्यम आकार की कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंदै वरना और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी। यह कार कंपनी के एमक्यूबी ए0 इन मंच पर आधारित है। (Photo Credit: Volkswagenindia/Twitter)

‘वर्टस’ को पुणे के चाकण संयंत्र में बनाया गया है। समूह की भारत 2.0 परियोजना के तहत वर्टस दूसरा उत्पाद है। यह गाड़ी एक लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल पावरट्रेन में उपलब्ध होगी। (Photo Credit: Volkswagenindia/Twitter)

एक-लीटर वाले ट्रिम की शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये से 15.71 लाख रुपये के बीच है। जबकि एकल 1.5-लीटर संस्करण की कीमत 17.91 लाख रुपये है। (Photo Credit: Volkswagenindia/Twitter)

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी का अपनी इस नई पेशकश के साथ मध्यम आकार वाले सेडान कार खंड में 15 से 20 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है। (Photo Credit: Volkswagenindia/Twitter)