1 / 6बीता साल 2019 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बहुत खराब रहा। अब साल 2020 है और फरवरी में भारत में ऑटो एक्सपो होने जा रहा है। इस साल कई कारें लॉन्च होने वाली हैं लेकिन कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो ऑटो एक्सपो के पहले जनवरी में ही अपनी कुछ कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें टाटा मोटर्स, ऑडी, हुंडई और एमजी मोटर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि यदि आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो नए साल के जनवरी महीने में कौन कौन सी कारें लॉन्च हो सकती हैं-2 / 6ह्युंडई की ऑरा कार डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में आती है। लॉन्च होने वाले दोनों वैरिएंट बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक लॉन्च किए गए हैं। Aura की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये तक हो सकती है। कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आएगी।3 / 6टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार से 19 दिसंबर को पर्दा उठाया गया। यह कार नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वर्जन है। नेक्सॉन ईवी जनवरी में लॉन्च हो सकती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है। सिंगल चार्ज पर यह कार 300 किमी से ज्यादा तक की दूरी तय करने में सक्षम है और 4.6 सेकंड में 0-60kmph व 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। Nexon EV में 129hp/254Nm आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2kWh लीथियम आयन IP67 रेटेड बैटरी है। यह कार डीसी फास्ट चार्जर के जरिए एक घंटे से भी कम समय में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। स्टैंडर्ड AC चार्जर के जरिए फुल चार्ज होने में इसे 7-8 घंटे का वक्त लगता है।4 / 6टाटा की यह कार 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। इसमें 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जबकि इसका डीजल मॉडल 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आता है। टाटा अल्ट्रॉज में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर होगा।5 / 6एमजी कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार के बारे में भी कंपनी जानकारी दे चुकी है लेकिन अभी इसकी कीमत का खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है। हालांकि इसकी कीमत 20 लाख रुपये हो सकती है। यह कार भी जनवरी में लॉन्च की जा सकती है। MG ZS EV की इलेक्ट्रिक मोटर 141 hp पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 44.5 kWh बैटरी पैक मिलेगा। MG ZS EV सिंगल चार्ज पर 340 किमी तक की दूरी तय करेगी और केवल 8.5 सेकंड्स में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ेगी।6 / 6लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी Q8 SUV को 15 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस 5 सीटर SUV की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। Q8 SUV में 3.0 लीटर, TFSI पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 340 hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। ऑडी क्यू8 में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।