Pics: भारत में लॉंच हुआ Honda Amaze का सेकेंड-जेनरेशन मॉडल, मात्र 21 हजार में करें बुक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 16, 2018 03:45 PM2018-05-16T15:45:49+5:302018-05-16T15:45:49+5:30

Next

ऑटो एक्सपो 2018 में दिखाई गई सेकेंड जेनरेशन Honda Amaze को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

इस कार को नए प्लैट्फ़ॉर्म पर तैयार किया गया है।नई Amaze की बुकिंग पहले से ही चल रही है।

इसे 21000 रूपये में बुक किया जा सकता है। इस कार की कीमत की बात करें तो पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5.59 रुपये हैं।

इसके अलावा कार में पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, नया एलॉय व्हील, Digipad 2.0, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो दिए हैं

फीचर्स की बात करें तो नई Amaze क्रोम ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और एलईडी पोजिशन लैम्प से लैस है।

बता दें कि होंडा कार्स इंडिया ने नई Amaze की प्रोडक्शन राजस्थान के टापूकड़ा स्थित प्लान्ट में शुरू कर दिया है।

बूट स्पेस को बढा कर 420 लीटर का बनाया गया है, वहीं इसके व्हील बेस में भी 65mm की बढोतरी की गई है।

इसमें पुराने Amaze जैसी ही 1.2-लीटर इंजन लगा है जो 87 बीएचपी का पावर देता है।