1 / 7Renault ने अपनी मशहूर हैचबैक कार Kwid को साल 2015 में भारत में लॉन्च किया था।2 / 7कंपनी ने इस खास एडिशन को 'Captain America' और 'Iron Man' थीम पर तैयार किया गया है।3 / 7Renault Kwid Syperhero एडिशन को आज यानि 5, फरवरी 2018 को लॉन्च किया गया है।4 / 7इस कार में लगा 0.8-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन 53 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है। 5 / 7इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड के साथ AMT गियरबॉक्स लगाया गया है। 6 / 7ये कार 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन ऑप्शन के साथ आती है।7 / 7वहीं, इसमें लगा 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है।