1 / 9देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की कारों को खासा पसंद किया जाता है।2 / 9लेकिन, Maruti Suzuki Alto के प्रति ग्राहकों का प्यार पिछले 14 साल से लगातार बना हुआ है।3 / 9कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि अब तक Maruti Suzuki Alto के 35 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं।4 / 9ये आंकड़ा घरेलू और ग्लोबल मार्केट को मिला कर दिया गया है। Maruti Suzuki Alto को सबसे पहले साल 2000 में लॉन्च किया गया था।5 / 9Maruti Suzuki Alto फिलहाल दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है जिसमें 800 सीसी और K10 शामिल है।6 / 9Maruti Suzuki Alto K10 में के साथ ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) का भी ऑप्शन दिया गया है।7 / 9पहले खबर थी कि Maruti Alto के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च किया जा सकता है लेकिन, फिलहाल कंपनी ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है8 / 9कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में दो कॉन्सेप्ट कारें पेश की थीं जिसमें Future S और E-Survivor शामिल है।9 / 9कंपनी आने वाले वक्त में भारतीय बाज़ार में कई नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है।