लाइव न्यूज़ :

इन स्कीम्स में करें इन्वेस्ट, FD से ज्यादा मिलेगा इंटरेस्ट

By स्वाति सिंह | Updated: September 11, 2018 18:11 IST

कुछ उन फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के बारे जानना बहुत जरूरी है जिसपर आपको फिक्स्ड डिपोजिट से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। सरकार की ऐसी कुछ स्कीम्स हैं जिनमे अगर आप इन्वेस्ट करते हैं तो बेहतर रिटर्न मिलता है।

Open in App

नई दिल्ली, 11 सितंबर: आजकल बैंक लगातर डिपॉजिट पर इंटरेस्‍ट रेट कर रहे हैं। इसके कारण फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में भी गिरावट देखी जा रही है।बढ़ते महंगाई को देखते हुए आरबीआई बहुत ही सख्त मोनेटरी पालिसी नीति अपना रही है, जिसके चलते आगे भी फिक्स्ड डिपोजिट इंटरेस्‍ट रेट में कमी देखने को मिल सकती है। 

ऐसे में कुछ उन फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के बारे जानना बहुत जरूरी है जिसपर आपको फिक्स्ड डिपोजिट से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। सरकार की ऐसी कुछ स्कीम्स हैं जिनमे अगर आप इन्वेस्ट करते हैं तो बेहतर रिटर्न मिलता है।

1. सुकन्या समृद्धि योजनाइस योजना के तहत 8.1 फीसदी का रिटर्न देने का प्रावधान है, जिसकी गणना सालाना आधार पर की जाती है। इस योजना में ग्रहाकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के तहत एक बच्ची के नाम पर केवल एक खाता खोला जा सकता है। इस स्कीम के तहत केवल उन्हीं लड़कियों का खाता खोला जा सकता है,  जिनकी उम्र 10 साल या उससे कम है। खाता खोलने के बाद वित्तीय वर्ष में न्यूनतम निवेश राशि 250 रुपये जामा नहीं किए जाने पर खाता बंद कर दिया जाएगा और जुर्माने के तौर पर 50 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

2. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड, टैक्‍स सेविंग, फ्यूचर सेविंग्‍स और रिटर्न ये सब अभी के दौर में निवेश का एक अच्‍छा विकल्‍प बनकर उभर रहे हैं। इन सारे निवेशों में आपके द्वारा जमा किया पैसा टैक्‍स फ्री होता ही है, साथ ही आ रहा ब्‍याज और मैच्‍योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री ही रहती है। लेकिन इसमें आप थोड़ी समझदारी दिखाएं तो आपको पीपीएफ अकाउंट के जरिए 2.8 लाख रुपए तक का गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा। पीपीएफ अकाउंट में आप पंद्रह साल तक पैसे जमा कर सकते हैं। पंद्रह साल पूरे होने पर आपका  पीपीएफ अकाउंट मैच्‍योर हो जाता है। तब आप कॉन्‍ट्रीब्‍शूयन के साथ भी इस अकाउंट को अगले पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने पर आपको आसानी से 2.8 लाख तक रुपए का गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा।

3. पोस्ट ऑफिस मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीमपोस्ट ऑफिस के इस स्कीन का नाम‘पोस्ट ऑफिस मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम’ है, जिसमें में आपको एकमुश्त निवेश करना होगा। इस स्कीम की खूबी यह है कि इसमें महज पांच साल के लिए आपको निवेश करना होता है। 1500 रुपये देकर खाता खोल सकते हैं और उसके गुणक में ब्याज 7.3 फीसदी मिलता है। इस स्कीम में आप जितनी राशि निवेश करते हैं, एक साल के ब्याज की गणना कर ली जाती है और फिर उसे 12 भागों में बांट दिया जाता है। ब्याज की यह राशि हर साल आपको वापस कर दी जाती है। इस तरह आपकी मंथली इनकम शुरू हो जाती है। 

टॅग्स :पोस्ट ऑफिस स्कीमपीपीएफ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपोस्ट ऑफिस की ये 6 सेविंग स्कीम हर महिला के लिए जरूरी, चेक करें एलिजिबिलिटी और इंटरेस्ट रेट

कारोबारएक हजार रुपये से शुरू करें पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, कुछ ही सालों में मिलेगा 4 लाख का ब्याज; जानें

कारोबारडाकघर की धमाकेदार पेशकश, छोटी बचत से मिलेगा लाखों का फायदा, जानें स्कीम के बारे में

भारतPost Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5550 रुपये का फिक्स्ड इन्ट्रस्ट, जानें क्या है ये स्कीम

कारोबारपोस्ट ऑफिस की ये धांसू स्कीम, सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बेस्ट, जानें कैसे मिलेगा फायदा

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया