नई दिल्ली, 11 सितंबर: आजकल बैंक लगातर डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट कर रहे हैं। इसके कारण फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में भी गिरावट देखी जा रही है।बढ़ते महंगाई को देखते हुए आरबीआई बहुत ही सख्त मोनेटरी पालिसी नीति अपना रही है, जिसके चलते आगे भी फिक्स्ड डिपोजिट इंटरेस्ट रेट में कमी देखने को मिल सकती है।
ऐसे में कुछ उन फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के बारे जानना बहुत जरूरी है जिसपर आपको फिक्स्ड डिपोजिट से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। सरकार की ऐसी कुछ स्कीम्स हैं जिनमे अगर आप इन्वेस्ट करते हैं तो बेहतर रिटर्न मिलता है।
1. सुकन्या समृद्धि योजना
2. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड, टैक्स सेविंग, फ्यूचर सेविंग्स और रिटर्न ये सब अभी के दौर में निवेश का एक अच्छा विकल्प बनकर उभर रहे हैं। इन सारे निवेशों में आपके द्वारा जमा किया पैसा टैक्स फ्री होता ही है, साथ ही आ रहा ब्याज और मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री ही रहती है। लेकिन इसमें आप थोड़ी समझदारी दिखाएं तो आपको पीपीएफ अकाउंट के जरिए 2.8 लाख रुपए तक का गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा। पीपीएफ अकाउंट में आप पंद्रह साल तक पैसे जमा कर सकते हैं। पंद्रह साल पूरे होने पर आपका पीपीएफ अकाउंट मैच्योर हो जाता है। तब आप कॉन्ट्रीब्शूयन के साथ भी इस अकाउंट को अगले पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने पर आपको आसानी से 2.8 लाख तक रुपए का गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा।
3. पोस्ट ऑफिस मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम