लाइव न्यूज़ :

ईएसआई योजनाः 1.35 करोड़ कर्मचारियों और आश्रित परिवारों को फायदा, कैशलेस इलाज, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 12, 2021 14:48 IST

Ayushman Bharat Yojana:पीएम-जेएवाई के लाभार्थी ईएसआईसी के क्षमता से कम उपयोग हो रहे बिहार, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्थित 15 अस्पतालों और चिकित्सा कॉलेजों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे।

Open in App
ठळक मुद्दे अब 113 जिलों के 1.35 करोड़ लाभार्थी कैशलेस इलाज करा सकेंगे। कर्मचारी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे। बिहार, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्थित 15 अस्पतालों और चिकित्सा कॉलेजों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे।

Ayushman Bharat Yojana: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने ईएसआई योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बीच बेहतर तालमेल की घोषणा की।

कर्मचारी राज्य बीमा निगमकी हेल्थ स्कीम और आयुष्मान भारत योजना के कन्वर्जेंस को लांच करते हुए कहा कि अब 113 जिलों के 1.35 करोड़ लाभार्थी कैशलेस इलाज करा सकेंगे। इस योजना से जहां पर ESIC scheme की सुविधा नहीं है, वहां भी लाभार्थियों का इलाज हो सकेगा।

इससे कर्मचारी राज्य बीमा निगम के दायरे में आने वाले कर्मचारी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे। ईएसआईसी ने एक बयान में कहा कि इससे कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के दायरे में आने वाले 1.35 करोड़ कर्मचारियों और उन पर आश्रित परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के पैनल में आने वाले अस्पतालों में ‘कैशलेस’ चिकित्सा लाभ लेने में मदद मिलेगी।

इस तालमेल से पीएम-जेएवाई के लाभार्थी ईएसआईसी के क्षमता से कम उपयोग हो रहे बिहार, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्थित 15 अस्पतालों और चिकित्सा कॉलेजों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे। बयान के अनुसार, ‘‘ईएसआई योजना और आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई के बीच बेहतर तालमेल के लिये पहल की शुरूआत संतोष कुमार गंगवार ने 10 मार्च, 2021 को की।’’

जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी में 21 प्रतिशत बढ़ी

जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 21 प्रतिशत बढ़कर 22,425.21 करोड़ रुपये रही। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़े के अनुसार देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय एक साल पहले इसी माह में 18,533.19 करोड़ रुपये थी। इसमें देश की सबसे बड़ी और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रीमियम आय आलोच्य महीने में 24.18 प्रतिशत बढ़कर 12,920.57 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले फरवरी 2020 में यह 10,404.68 करोड़ रुपये थी।

आंकड़े के अनुसार शेष 23 निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 16.93 प्रतिशत बढ़कर 9,504.64 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी महीने में 8,128.51 करोड़ रुपये थी। निजी कंपनियों में एसबीआई लाइफ की नये कारोबार से प्रीमियम आय आलोच्य महीने में 62 प्रतिशत उछलकर 1,750.73 करोड़ रुपये हो गई।

एचडीएफसी लाइफ की प्रीमियम आय 20 प्रतिशत बढ़कर 1,895.94 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा लाइफ की 35 प्रतिशत बढ़कर 640.26 करोड़ रुपये और मैक्स लाइफ की 31 प्रतिशत बढ़कर 731.80 करोड़ रुपये पर पहुच गई। केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ की प्रीमियम आय भी आलोच्य महीने में 56 प्रतिशत उछलकर 186.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

इसके अलावा बजाज एलियांज लाइफ की प्रीमियम आय 50.3 प्रतिशत बढ़कर 692.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। हालांकि, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 19 प्रतिशत घटकर 1,737.03 करोड़ रुपये रही।

प्रामेरिका लाइफ की नये कारोबार से प्रीमियम आय आलोच्य महीने में 32.1 प्रतिशत घटकर 23.18 करोड़ रुपये और टाटा एआईए लाइफ की प्रीमियम आय 0.86 प्रतिशत घटकर 354.12 करोड़ रुपये रही। संचयी रूप से नये कारोबार से प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 0.59 प्रतिशत बढ़कर 2,34,861.30 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई।

इसमें चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में एलआईसी की नये कारोबार से प्रीमियम आय 3.01 प्रतिशत घटकर 1,56,068.64 करोड़ रुपये रही। हालांकि, निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय 8.56 प्रतिशत बढ़कर 78,792.66 करोड़ रुपये रही।

टॅग्स :भारत सरकारसंतोष कुमार गंगवारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारतVIDEO: वाशिंगटन के साथ 'ठंडे' रिश्तों के बीच, पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गर्मजोशी से लगाया गले

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया