7th Pay Commission: इन केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई Happy Diwali, 12500 रुपये तक बढ़ेगी सैलरी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 14:15 IST2019-10-03T14:15:55+5:302019-10-03T14:15:55+5:30

केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने के बाद राज्‍य सरकारें इसे लागू करेंगी। यह भी बताया जा रहा है कि  DA अगर 5% बढ़ेगा तो निचले लेवल से सबसे ऊपर स्‍तर के अफसर की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपये का फायदा होगा। 

7th Pay Commission: dearness allowance five percent increment may announce today by modi cabinet | 7th Pay Commission: इन केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई Happy Diwali, 12500 रुपये तक बढ़ेगी सैलरी!

केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने के बाद राज्‍य सरकारें इसे लागू करेंगी।

Highlightsसरकार ने सबसे बड़ा इंक्रीमेंट दे सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के DA में 5% बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है।

वैसे तो अभी दिवाली आने में वक्त हैं लेकिन कुछ सरकारी कर्मचारियों की आज ही दिवाली हो सकती है। दरअसल, इस साल केंद्र सरकार ने सबसे बड़ा इंक्रीमेंट दे सकती है। गुरुवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के DA में 5% बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत जब से DA मिल रहा है तब से 5% की बढ़ोतरी कभी नहीं हुई। ज्‍यादा से ज्‍यादा 3% DA ही बढ़ा है। हालांकि इस फैसले के लिए क्योंकि महाराष्‍ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। इसके चलते सरकार को नए ऐलान से पहले चुनाव आयोग की मंजूरी लेनी होगी। 

एक्सपर्ट की मानें तो यह भी बताया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने के बाद राज्‍य सरकारें इसे लागू करेंगी। यह भी बताया जा रहा है कि  DA अगर 5% बढ़ेगा तो निचले लेवल से सबसे ऊपर स्‍तर के अफसर की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपये का फायदा होगा। 

उधर कर्मचारी नेताओं का कहना है कि DA बढ़ने का ऐलान सितंबर में ही किया जाना था लेकिन इस बार अक्‍टूबर आ गया। जी बिजनेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्‍य संयुक्‍त कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी आरके वर्मा ने बताया कि इस बार केंद्र में DA बढ़ने में काफी देर हो चुकी है। दो राज्‍यों के चुनाव भी इसका कारण हैं। सरकार बिना मंजूरी कोई ऐलान नहीं कर सकती। लेकिन उम्‍मीद है कि आज इसका ऐलान हो जाए।
 

Web Title: 7th Pay Commission: dearness allowance five percent increment may announce today by modi cabinet

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे