न्यूयॉर्क, 20 जनवरी (एपी) दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स को पीठ दर्द से निजात पाने के लिये हाल में पांचवीं बार आपरेशन करवाना पड़ा जिसके कारण वह अगले दो टूर्नामेंटों में नहीं खेल पाएंगे।
टीजीआर फाउंडेशन के मंगलवार को जारी बयान में कहा कि वुड्स का आपरेशन सफल रहा और उनके जल्दी पूरी तरह फिट होने की संभावना है।
वुड्स इस वजह से अगले सप्ताह टोरे पाइन्स में फार्मर्स इन्सुरेन्स ओपन में भाग नहीं ले पाएंगे जिसमें वह सात बार चैंपियन रहे। उन्होंने यहां आखिरी खिताब 2013 में जीता था।
वह रिवेरा में 18-21 फरवरी के बीच होने वाले जेनिसिस ओपन में भी भाग नहीं ले पाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।