विनिसियस जूनियर, बेंजेमा के गोल से मैड्रिड को वेलेंसिया को हराया

By भाषा | Updated: September 20, 2021 13:02 IST2021-09-20T13:02:52+5:302021-09-20T13:02:52+5:30

Vinicius Jr., Benzema's goal as Madrid beat Valencia | विनिसियस जूनियर, बेंजेमा के गोल से मैड्रिड को वेलेंसिया को हराया

विनिसियस जूनियर, बेंजेमा के गोल से मैड्रिड को वेलेंसिया को हराया

मैड्रिड, 20 सितंबर (एपी) शानदार लय में चल रहे विनिसियस जूनियर और करीम बेंजेमा ने रविवार को स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग (ला लीगा) में वेलेंसिया के खिलाफ आखिरी क्षणों में गोल कर मैड्रिड को 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

विनिसियस ने मैच के 86वें  जबकि बेंजेमा ने 88वें मिनट में गोलकर टीम की जीत पक्की की। इससे पहले हुगो डुरो ने मैच के 66वें मिनट में गोलकर वेलेंसिया  को 1-0 से आगे कर दिया था।

इस जीत से रीयाल मैड्रिड की टीम 13 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी, जो खिताब का बचाव करने की कोशिश कर रही एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक ज्यादा है।

एटलेटिको मैड्रिड को शनिवार को एथलेटिक बिलबाओ ने गोल रहित ड्रा पर रोका था।

दिन के अन्य मुकाबलों में रीयाल सोसिदाद को सेविला के गोल रहित ड्रॉ पर रोक दिया।

एस्पैन्योल ने आखिरी सिटी बजने से कुछ क्षण पहले (90+7 मिनट) गोलकर 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रीयाल बेटिस के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vinicius Jr., Benzema's goal as Madrid beat Valencia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे