लंदन, छह जनवरी (एपी) टोटैनहैम ने सोन हियुंग मिन और मोसा सिसोको के गोल की मदद से ब्रेंटफोर्ड को 2-0 से हराकर लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जो 25 अप्रैल को खेला जाएगा।
जोस मोरिन्हो की टीम को इस तरह से मैनचेस्टर सिटी या मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ फाइनल के लिये 110 दिन तक इंतजार करना होगा। मैनचेस्टर के इन दोनों क्लबों के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है।
दूसरे डिवीजन की टीम ब्रेनफोर्ड ने प्रीमियर लीग की चार टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी लेकिन उसने टोटैनहैम को पहला गोल इनाम में दिया जब 12वें मिनट में सिसोको का हेडर रोकने के लिये उसका कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था।
टोटैनहैम की तरफ से दूसरा गोल सोन ने 70वें मिनट में किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।