टोक्यो ओलंपिक में लवलीना बोरगोहेन ने जीता कांस्य, असम सरकार ने दिए एक करोड़ रुपये और DSP बनने का ऑफर, मुक्केबाज के नाम पर सड़क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2021 08:59 PM2021-08-12T20:59:02+5:302021-08-12T21:01:19+5:30

Tokyo Olympics: हला ओलंपिक पदक जीतने वाली लवलीना को 2024 के पेरिस ओलंपिक तक छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह एक लाख रुपये देने का भी फैसला किया।

Tokyo Olympics Lavalina Borgohain won bronze Assam government gave one crore rupees DSP road named boxer | टोक्यो ओलंपिक में लवलीना बोरगोहेन ने जीता कांस्य, असम सरकार ने दिए एक करोड़ रुपये और DSP बनने का ऑफर, मुक्केबाज के नाम पर सड़क

लवलीना ने कहा कि हालांकि वह देश के लिए एक पदक लाई और खाली हाथ नहीं लौटी, लेकिन उन्हें स्वर्ण नहीं जीत पाने का दुख है।

Highlightsगुवाहाटी में लवलीना बोरगोहेन के नाम पर एक सड़क का भी नाम रखा जाएगा।लवलीना का गांव बारो मुखिया इसी क्षेत्र में आता है।इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में लिखवा लिया है।

Tokyo Olympics: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने टोक्यो ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को बृहस्पतिवार को एक करोड़ रुपये दिए और राज्य पुलिस बल में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद की पेशकश की।

सरमा ने कहा कि सरकार ने राज्य से पहला ओलंपिक पदक जीतने वाली लवलीना को 2024 के पेरिस ओलंपिक तक छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह एक लाख रुपये देने का भी फैसला किया है क्योंकि "उनकी नजर वहां स्वर्ण जीतने पर है।’’ सरमा ने कहा कि गुवाहाटी में उनके नाम पर एक सड़क का भी नाम रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि लवलीना के चार कोचों- प्रशांत दास, पदुम बरुआ, संध्या गुरुंग और राफेल गामावस्का को असम के लोगों की ओर से आभार के तौर पर 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरूपथर निर्वाचन क्षेत्र में मुक्केबाजी अकादमी के साथ एक खेल परिसर स्थापित किया जाएगा ताकि कई और ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जा सके।

लवलीना का गांव बारो मुखिया इसी क्षेत्र में आता है। सरमा ने कहा, ‘‘लवलीना ने राज्य के लिए पहला (ओलंपिक) पदक लाकर प्रदेश के इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में लिखवा लिया है। हमें उन पर बहुत गर्व है और राज्य के सभी लोगों की ओर से, मैं उन्हें बधाई और धन्यवाद देता हूं।’’ इस अवसर पर लवलीना ने कहा कि हालांकि वह देश के लिए एक पदक लाई और खाली हाथ नहीं लौटी, लेकिन उन्हें स्वर्ण नहीं जीत पाने का दुख है।

Web Title: Tokyo Olympics Lavalina Borgohain won bronze Assam government gave one crore rupees DSP road named boxer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे