टोक्यो में हरियाणा के छोरे ने भाले वाला लठ गाड़ दिया, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 7, 2021 18:36 IST2021-08-07T18:34:37+5:302021-08-07T18:36:15+5:30

Tokyo Olympics: हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि नीरज चोपड़ा को हमारी नीति के अनुसार 6 करोड़ रुपये और पहली श्रेणी की नौकरी दी जाएगी।

Tokyo Olympics Javelin thrower Neeraj Chopra wins Haryana's boy stuck his spear CM Manohar Lal Khattar watch video | टोक्यो में हरियाणा के छोरे ने भाले वाला लठ गाड़ दिया, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, देखें वीडियो

भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया।

Highlights50 फीसदी रियायत के साथ प्लॉट दिया जाएगा।भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा।नीरज ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया और इसका जश्न मनाया।

Tokyo Olympics: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा द्वारा जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर कहा कि टोक्यो में हरियाणा के छोरे ने लठ गाड़ दिया और भाले वाला लठ गाड़ दिया। अपेक्षा के अनुरूप हमें गोल्ड मिला। 

हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि नीरज चोपड़ा को हमारी नीति के अनुसार 6 करोड़ रुपये और पहली श्रेणी की नौकरी दी जाएगी। हम पंचकूला में एथलीटों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण करेंगे, जहां वह चाहें तो प्रमुख होंगे। अन्य खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी 50 फीसदी रियायत के साथ प्लॉट दिया जाएगा।

 नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक में शनिवार को यहां भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंका जो कि सोने का तमगा हासिल करने के लिये पर्याप्त था। यह ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है। इससे उन्होंने भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया। नीरज ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया और इसका जश्न मनाया।

नीरज को ओलंपिक से पहले ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इस 23 वर्षीय एथलीट ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन में अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंककर शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी। 

नीरज भारत की तरफ से व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था। भारत ने पहली बार एंटवर्प ओलंपिक 2020 में एथलेटिक्स में भाग लिया था लेकिन तब से लेकर रियो 2016 तक उसका कोई एथलीट पदक नहीं जीत पाया था।

दिग्गज मिल्खा सिंह और पीटी ऊषा क्रमश 1960 और 1984 में मामूली अंतर से चूक गये थे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अब भी नार्मन प्रिचार्ड के पेरिस ओलंपिक 1900 में 200 मीटर और 200 मीटर बाधा दौड़ में जीते गये पदकों को भारत के नाम पर दर्ज करता है लेकिन विभिन्न शोध तथा अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (अब विश्व एथलेटिक्स) के अनुसार उन्होंने तब ग्रेट ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व किया था। 

Web Title: Tokyo Olympics Javelin thrower Neeraj Chopra wins Haryana's boy stuck his spear CM Manohar Lal Khattar watch video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे