प्राग, पांच नवंबर (एपी) स्विट्जरलैंड ने निर्णायक युगल मुकाबला जीतकर वापसी करते हुए चेक गणराज्य पर 2-1 से जीत दर्ज की और बिली जीन किंग कप के सेमीफाइनल में अंतिम स्थान हासिल किया।
ओलंपिक एकल चैम्पयिन बेलिंडा बेनसिच और जिल टेचमैन की जोड़ी ने गुरूवार को लुसी ह्रराडेका और तोक्यो की युगल चैम्पियन कैरोलिना सिनियाकोवा पर 6-3 6-3 से जीत दर्ज की।
इस जीत से स्विट्जरलैंड की टीम ग्रुप डी में शीर्ष पर पहुंच गयी जिसने जर्मनी को भी हराया था।
अब टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी जिसने बेलारूस को पराजित किया था।
दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका का सामना रूस से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।