Sports Top Headlines: एशियन गेम्स में गोल्ड के लिए सिंधु की खिताबी जंग आज, पढें दिन की बड़ी खेल खबरें
By विनीत कुमार | Updated: August 28, 2018 07:25 IST2018-08-28T07:25:43+5:302018-08-28T07:25:43+5:30
Sports top Headlines: खेल जगत में कौन सी खबरें रही सोमवार (27 अगस्त) को छाई और आज किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

Sports Headlines
नई दिल्ली, 27 अगस्त: 18वें एशियन गेम्स के बैडमिंटन के महिला एकल मुकाबले में आज भारत की पीवी सिंधु फाइनल में चीना ताइपे की ताइ जू यिंग के सामने होंगी। वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर तीन पर बरकरार पीवी सिंधु और नंबर एक खिलाड़ी ताइ जू यिंग के बीच फाइनल में काफी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। सिंधु ने जहां जापान की अकाने यामागुची को सेमीफाइनल में हराया है वहीं, यिंग ने साइन नेहवाल को मात दी (पूरी खबर पढ़ें)
एशियन गेम्स के नौवें दिन भारत की झोली में बरसे मेडल
इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के नौवें दिन भारत की झोली में कुल 5 मेडल आये। इसमें एक गोल्ड समेत तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है। साथ ही पीवी सिंधु ने विमेंस बैडमिंटन के फाइनल में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया। दूसरी ओर साइना नेहवाल भले ही सेमीफाइनल में हार गईं लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज जीतकर बैडमिंटन के व्यक्तिगत स्पर्धा में पिछले 36 साल का सूखा खत्म कर दिया। भारत के अब तक 8 गोल्ड और 13 सिल्वर सहित 20 ब्रॉन्ज के साथ कुल 41 मेडल हो गये हैं और वह मेडल टैली में 9वें स्थान पर है। (पूरी खबर पढ़ें)
नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय
इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे और बेहतरीन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सोमवार को 9वें दिन भारत की झोली में इन खेलों का 9वां गोल्ड डाला। नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.06 मीटर के थ्रो के साथ ये गोल्ड मेडल जीता। नीरज इसी के साथ एशियन गेम्स के इतिहास में जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गये हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
पाकिस्तानी दिग्गज स्पिनर ने सचिन से की कोहली की तुलना
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ कई मैच खेलने वाले पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलेन मुश्ताक को लगता है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा खिलाड़ियों में इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जो इस महान क्रिकेटर के स्तर के 'करीब' पहुंच पाए हैं। सकलेन ने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर, सचिन बहुत बड़े खिलाड़ी थे। मैं तुलना (दोनों अलग-अलग समय के खिलाड़ी हैं) नहीं कर सकता, लेकिन विराट (कोहली) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके स्तर के करीब हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
दुती चंद को ओडिशा सरकार देगी 1.5 करोड़ रुपये
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 100 मीटर रेस में 20 साल बाद भारत की झोली में मेडल डालने में कामयाब रहीं स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद को 1.5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। दुती ने रविवार को 100 मीटर फाइनल में सातवें नंबर की लेन में दौड़ते हुए सिल्वर मेडल जीता। दुती केवल 0.02 सेकेंड से गोल्ड मेडल से चूक गईं। (पूरी खबर पढ़ें)