लाइव न्यूज़ :

हमारे एक खिलाड़ी के खिलाफ छींटाकशी का मतलब, आप पूरी टीम के साथ ऐसा कर रहे हैं: राहुल

By भाषा | Updated: August 17, 2021 13:23 IST

Open in App

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि अगर कोई प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी हमारे किसी एक क्रिकेटर के खिलाफ छींटाकशी करने की कोशिश करता है, तो बाकी बचे 10 खिलाड़ी भी विरोधी टीम के खिलाफ ऐसा ही रूख अख्तियार कर लेते है और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यही हुआ जिसमें मेजबानों को 151 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी।पांचवें दिन के खेल के दौरान मैदान पर गहमागहमी तब शुरू हुई जब मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह के सिर को निशाना बनाते हुए शॉर्ट-पिच गेंद डाली। इसके बार बुमराह की इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और जिमी एंडरसन के साथ बहस हुई। यहां तक कि नये गेंदबाज ओली रॉबिन्सन भी भारतीय बल्लेबाजों पर छींटाकशी कर रहे थे।इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भारतीय खिलाड़ियों ने भी उसी अंदाज में उन्हें जवाब दिया। इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 272 रन का लक्ष्य था लेकिन मोहम्मद सिराज , जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने उसकी टीम 120 रन पर आउट हो गयी। पहली पारी में 129 रन बनाने वाले राहुल मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘ यह दिखाता है कि टीम इस मुकाबले को कितनी शिद्दत से जीतना चाहती थी। टेस्ट मैच इसी तरह से खेला जाता है। हम एक टीम के रूप में पलटवार करने के मामले में कभी नहीं शर्माते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ कोई हमारे खिलाड़ी के पास आता (छींटाकशी के लिए) है तो  बाकी के 10 लोग भी जोश से भर जाते है। हमारे बीच ऐसा ही माहौल और टीम बॉन्डिंग (आपसी समझ) है। अगर आप हमारे किसी खिलाड़ी के पीछे पड़ेगें तो इसका मतलब है कि आप पूरी टीम के पीछे पड़ रहे हैं।’’उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत के चारों तेज गेंदबाज इंग्लैंड को उनकी भाषा में ही जवाब देने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा, ‘‘ गेंदबाज वास्तव में अपने जज्बे को दिखाने  और मैच पर पकड़ बनाने के लिए तैयार थे और उन्होंने 60 ओवरों में अपना सब कुछ झोंक दिया। यही  देखने के लिए लोग आते हैं और यह केवल यही बताता है कि टीम कितनी शिद्दत से इस तरह जीतना चाहती है।’’उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के 89 रन के नौवें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की सराहना की, जिसने गेंदबाजों के लिए 60 ओवर के अंदर अपना काम करने का मौका दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ बुमराह और शमी के बीच साझेदारी बहुत अच्छी थी और जब उन्होंने इतनी बहादुरी से संघर्ष किया  तो गेंदबाज इंग्लैंड को दबाव में लाने का इंतजार कर रहे थे। हमें पता था कि लंच के बाद पारी घोषित कर दी जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs ENG, 1st T20I: कोलकाता में पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI की घोषणा, कप्तान बटलर ने इस खूंखार बॉलर को किया शामिल

क्रिकेटENG Pacer Mark Wood 2024: स्टोक्स और बटलर के बाद इंग्लैंड तेज गेंदबाज बाहर, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज

क्रिकेटSl vs ENG TEST 2024: सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड को बड़ा झटका, 150 की गति से बॉलिंग करने वाला गेंदबाज बाहर, 6.7 फीट लंबे खिलाड़ी को मौका

क्रिकेटENG vs WI announces playing XI second Test: 188 टेस्ट और 704 विकेट, एंडरसन की जगह ये खिलाड़ी शामिल, 34 मैच में 108 डंडे उखाड़े, जानें प्लेइंग इलेवन

क्रिकेटIND vs ENG: सीरीज में 3-1 से पीछे बेन स्टोक्स की टीम, इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, देखें कौन बाहर-अंदर

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!