IND vs ENG, 1st T20I: कोलकाता में पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI की घोषणा, कप्तान बटलर ने इस खूंखार बॉलर को किया शामिल

IND vs ENG, 1st T20I: 5 मैचों का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 21, 2025 16:25 IST2025-01-21T15:10:54+5:302025-01-21T16:25:38+5:30

IND vs ENG, 1st T20I live updates England playing XI for first T20 in Kolkata announced Captain Butler included this dreaded bowler | IND vs ENG, 1st T20I: कोलकाता में पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI की घोषणा, कप्तान बटलर ने इस खूंखार बॉलर को किया शामिल

file photo

googleNewsNext
HighlightsIND vs ENG, 1st T20I: मैच में टॉस शाम 6.30 बजे होगा।IND vs ENG, 1st T20I: 7 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। IND vs ENG, 1st T20I: वनडे और टी20 में भी कोच बनाया गया है।

IND vs ENG, 1st T20I: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। 5 मैचों का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड सफेद गेंद क्रिकेट में प्रवेश कर रहा है। 2022 में पदभार संभालने के बाद से न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने टेस्ट टीम में बदलाव पर ध्यान केंद्रित किया था। मैथ्यू मोट के इस्तीफा देने के बाद मैकुलम को वनडे और टी20 में भी कोच बनाया गया है। मैच में टॉस शाम 6.30 बजे होगा और 7 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। 

  

IND vs ENG, 1st T20I: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

2023-24 में सात महीनों के भीतर अपने टी20 और 50 ओवर के विश्व कप खिताब का बचाव करने में इंग्लैंड की विफलता के बाद मैथ्यू मोट ने पिछले साल पद छोड़ दिया था। नतीजतन मैकुलम को सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम की किस्मत को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी दी गई है। भारत के साथ पांच मैचों की T20I सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी।

 

टी20 से चैम्पियंस ट्रॉफी की इंग्लैंड की तैयारी बाधित नहीं होंगी : बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को यकीन है कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला से आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी की उनकी तैयारियों पर असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने नये मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ भी इस दौरे पर तालमेल बनाने की उम्मीद जताई । वनडे प्रारूप में चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है । इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से पहले भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी ।

बटलर ने ईडन गार्डन पर होने वाले पहले वनडे से पूर्व कहा ,‘‘ यह एक बेहतरीन टीम के खिलाफ शानदार श्रृंखला होगी । मैं इस समय शेड्यूल को लेकर चिंतित नहीं हूं । मैं बस खेलना चाहता हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह रोमांचक टी20 श्रृंखला होगी । कुछ वनडे भी खेलने हैं तो मुझे इन मैचों का इंतजार है ।’’

मैथ्यू मोट के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कोच बने मैकुलम के साथ भी बटलर अच्छा तालमेल कायम करना चाहते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ बैज (मैकुलम) काफी समय से यहां है तो यह उनके लिये नया नहीं है । टीम में काफी खिलाड़ी उनके साथ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं ।

सीमित ओवरों के प्रारूप में भी मैं उनके साथ तालमेल बनाना चाहूंगा ।’’ बटलर ने कहा ,‘‘ कई बार इतना क्रिेकेट होता है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम देना होता है लेकिन हम पूरी मजबूत टीम के साथ आये हैं । बैज पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के साथ है तो हम काफी रोमांचित हैं ।’

बटलर ने युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल की भी तारीफ की जो इंग्लैंड में काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ वह जबर्दस्त फॉर्म में है । न्यूजीलैंड में उसका प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा । अब उसके लिये भारत में खेलना नयी चुनौती है और वह काफी उत्साहित है ।’’

Open in app