मालेलेन (दक्षिण अफ्रीका), 27 नवंबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां एलफ्रेड डनहिल चैम्पियनशिप के पहले दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 80वें स्थान पर चल रहे हैं।
शुभंकर ने पहले दो होल में बर्डी से शानदार शुरूआत की लेकिन बाद में शॉट ड्राप कर बैठे और ओवर पार का ही कार्ड खेल पाये।
शुभंकर को इस और अगले हफ्ते अच्छा करने की जरूरत है जिससे ही वह सत्र के अंत में डीपी विश्व टूर चैम्पियनशिप में जगह बना पायेंगे जिसके लिये शीर्ष 60 गोल्फर ही क्वालीफाई करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।