लाइव न्यूज़ :

आस्ट्रेलिया ओपन में सेरेना की आसान जीत, थीम भी अगले दौर में

By भाषा | Updated: February 8, 2021 15:58 IST

Open in App

मेलबर्न, आठ फरवरी (एपी) सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में सोमवार को एकतरफा जीत दर्ज की।

सेरेना ने एक गेम में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट के पहले दिन लगातार 10 गेम जीतकर लॉरा सीजमुंड को 6-1, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

सेरेना रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 24वें महिला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रही हैं।

सेरेना ने इस मुकाबले के दौरान अपनी सर्विस पर सिर्फ नौ अंक गंवाए और 16 विनर जड़े।

सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने 2019 से पहला ग्रैंडस्लैम मैच जीता जब उन्होंने अपने 21वें आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलते हुए कर्स्टन फिलिपकेन्स को 7-5, 6-2 से हराया।

चालीस साल की वीनस इस साल के ड्रॉ में सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी हैं। वह आस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने वाली उन सिर्फ छह खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनकी उम्र 40 साल से अधिक है।

दो साल पहले मेलबर्न में खिताब जीतने वाली तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने रोड लावेर एरेना में पहला मैच खेलते हुए अनास्तासिया पावल्युचेनकोवा को 6-1, 6-2 से हराया।

कोरोना वायरस महामारी के कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का आयोजन तीन हफ्ते के विलंब से किया जा रहा है।

अमेरिकी ओपन 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू ने चोट के कारण 15 महीने बाद सफल वापसी करते हुए मिहेइला बुजारनेस्क्यू को 6-2, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी।

वापसी कर रही और दुनिया की शीर्ष 40 खिलाड़ियों में शामिल रह चुकी कनाडा की रेबेका मारिनो ने भी जीत दर्ज की। आठ साल में पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही रेबेका ने वाइल्ड कार्ड धारक किंबर्ले बिरेली को 6-0, 7-6 से हराया। मारिनो अवसाद और पैर की गंभीर चोट के कारण बाहर थी।

दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी और तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को हालांकि अमेरिका की बर्नार्डा पेरा ने 6-0, 6-4 से हराया।

पुरुष एकल में अमेरिकी ओपन चैंपियन डोमीनिक थीम ने एक ब्रेक से पिछड़ने के बाद सेट प्वाइंट भी बचाया लेकिन इसके बाद अनुभवी मिखाइल कुकुशकिन को 7-6, 6-2, 6-3 हराने में सफल रहे।

छठे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के 73वें नंबर के खिलाड़ी मार्कोस गिरोन को 6-7, 7-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

चौदहवें वरीय मिलोस राओनिक ने भी फेडेरिको कोरिया को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया जबकि अमेरिका के रेइली ओपलेका ने 18 ऐस की मदद से ल्यू येन सुन को 6-3, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी। इसके अलावा पूर्व चैंपियन स्टेन वावरिंका, फ्रांसिस टियाफोई और टेलर फ्रिट्ज भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे।

दसवें वरीय गेल मोनफिल्स को मैराथन मुकाबले में एमिल रुसुवोरी के हाथों 3-6, 6-4, 7-5, 3-6, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा जबकि फ्रांस के उनके साथी बेनोइट पियरे भी पहले दौर में हार गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!