नयी दिल्ली, 10 दिसंबर भारत में एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) अकादमी से जुड़े रियांशु नेगी ने फ्लोरिडा की डीएमई स्पोर्ट्स अकादमी के साथ करार किया है।
वह अमेरिका में हाईस्कूल या कॉलेज बास्केटबॉल कार्यक्रम में जगह बनाने वाले भारतीय एनबीए अकादमी के चौथे पुरुष छात्र हैं।
नेगी बास्केटबॉल की शीर्ष प्रशिक्षण केंद्र एनबीए अकादमी से 2017 में जुड़े थे। रुड़की के रहने वाले 18 वर्षीय इस खिलाड़ी ने एनबीए के कई शिविरों में हिस्सा लिया।
नेगी ने कहा, ‘‘डीएमई स्पोर्ट्स अकादमी से जुड़ने का मौका मेरे लिये एक नयी चुनौती होगी और मुझे उम्मीद है कि इससे मेरे खेल में नये आयाम जुड़ेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।