प्रो-कबड्डी लीग सीजन-6 का आगाज 19 अक्टूबर से, 13 सप्ताह तक होगा आयोजन

By IANS | Published: January 18, 2018 05:54 PM2018-01-18T17:54:46+5:302018-01-18T17:56:25+5:30

एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के कारण इस साल वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-6 की शुरुआत अक्टूबर में हो रही है।

Pro Kabaddi Season VI set to start on October 19 | प्रो-कबड्डी लीग सीजन-6 का आगाज 19 अक्टूबर से, 13 सप्ताह तक होगा आयोजन

प्रो-कबड्डी लीग सीजन-6 का आगाज 19 अक्टूबर से, 13 सप्ताह तक होगा आयोजन

एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के कारण इस साल वीवो प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-6 की शुरुआत अक्टूबर में हो रही है। पिछले सीजन की तरह ही यह सीजन में 13 सप्ताहों का होगा, जो 19 अक्टूबर से शुरू होगा। मशाल स्पोर्ट्स ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

इस जानकारी में मशाल स्पोर्ट्स ने लीग के सातवें सीजन की घोषणा भी कर दी है। पीकेएल के सातवें सीजन की शुरुआत 19 जून, 2019 से होगी। इसमें भी 13 सप्ताहों का प्रारूप होगा।

लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने एक बयान में कहा, "वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के आयोजन को एशियाई खेलों को ध्यान में रखकर किया गया है। इससे एशियाई खेलों में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो उसके पास चोट से उबरने का पर्याप्त समय होगा।"

उल्लेखनीय है कि पांचवें सीजन में प्रदीप नरवाल की कप्तानी वाली पटना पाइरेट्स ने गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स की टीम को फाइनल में हराकर पीकेल में खिताबी हैट्रिक लगाई थी।

अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी संघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने कहा, "मशाल ने कबड्डी के खेल को वीवो प्रो-कबड्डी के साथ और भी मजबूत किया है। हम इस नए प्रारूप का स्वागत करते हैं, जो इसे नई ऊचाइयों तक लेकर जाएगा।"

Web Title: Pro Kabaddi Season VI set to start on October 19

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे