लाइव न्यूज़ :

प्रीतम ने 74 किग्रा के मुश्किल वर्ग में चैम्पियन बनकर चौंकाया

By भाषा | Updated: November 13, 2021 18:06 IST

Open in App

... अमनप्रीत सिंह...

गोंडा (उत्तर प्रदेश) 13 नवंबर रेलवे के प्रीतम ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में प्रतिभाशाली जूनियर पहलवान यश को हराकर 74 किग्रा वर्ग में चैंपियन बनकर सभी को चौंकाया तो नरसिंह पंचम यादव ने भी कांस्य पदक जीतकर मजबूत वापसी का संकेत दिया।

नरसिंह ने चार साल के डोपिंग प्रतिबंध को पूरा करने के बाद हाल ही में प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी की है। अमित धनखड़ और यश को इस भार वर्ग में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

पच्चीस साल के प्रीतम ने हालांकि शुरुआती चरण के दो मुकाबलों में अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर जीत दर्ज की और दो मुकाबलों को उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता से अपने नाम किया।

इस पहलवान ने हाल ही में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतकर सीनियर कुश्ती में आने वाले यश के खिलाफ फाइनल में भी एक अंक नहीं गंवाया और 11-0 की शानदार जीत दर्ज की।

प्रीतम आक्रामकता और नियंत्रण के शानदार मिश्रण से अपने मुकाबलों में हावी रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिये यह अच्छा था कि मैं जीत का प्रबल दावेदार नहीं था, नहीं तो मैं भी हार सकता था।’’

सीनियर स्तर के अपने चौथे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण जीतने वाले प्रीतम ने कहा, ‘‘ मैंने इस साल कड़ी मेहनत की थी और मुझे खिताब जीतने का पूरा भरोसा था। अमित धनखड़ बहुत मजबूत और अनुभवी पहलवान हैं लेकिन मैं अतीत में उससे भिड़ चुका हूं और उसे हराने में सफल रहा हूं। इसलिए मुझे पता था कि मुझे क्या करना है।’’

यश ने  सेमीफाइनल में 11-7 से जीत के साथ नरसिंह की खिताब की उम्मीदों को समाप्त कर दिया।

नरसिंह ने इससे पहले अंतिम आठ के उतार-चढ़ाव से भरे करीबी मुकाबले धनकड़ को 7-6 से हराया। इस मुकाबले में नरसिंह ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाने की अपनी रणनीति से धनकड़ को चकमा देने में भी सफल रहे।

दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया और रवि दहिया की गैरमौजूदगी में 65 किग्रा और 57 किग्रा वर्ग में ज्यादा प्रतिस्पर्धा या प्रतिभा देखने को नहीं मिली।

  रोहित ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए ने श्रवण को 4-0 से हराकर 65 किग्रा का खिताब अपने नाम किया।

अमन ने 57 किग्रा के फाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अभिषेक को पछाड़ा।

कड़े मुकाबले वाले 79 किग्रा का फाइनल जूनियर विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता गौरव बालियान ने जीता। उन्होंने जितेंद्र किन्हा को 5-3 से हराया।

विक्की 92 किग्रा में मोनू दहिया पर जीत के साथ चैंपियन बने, जबकि शिवराज ने 125 किग्रा वर्ग में मोहित के खिलाफ 3-1 की जीत के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सेना ने फ्रीस्टाइल टीम का खिताब अपने नाम किया, जबकि रेलवे उपविजेता और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!