लाइव न्यूज़ :

गेंदबाजों पर दबाव और पर्याप्त स्कोर बनाने में नाकाम रहे : कोहली

By भाषा | Updated: November 6, 2020 23:50 IST

Open in App

अबुधाबी, छह नवंबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली छह विकेट की हार के लिये अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे गेंदबाजों पर दबाव बनाने और पर्याप्त स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 131 रन बनाये। उसकी तरफ से एबी डिविलियर्स ने 56 रन बनाये। सनराइजर्स ने केन विलियमसन की नाबाद 50 रन की पारी से 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘अगर आप पहली पारी की बात करो तो मुझे नहीं लगता कि हमने पर्याप्त स्कोर बनाया था। हम थोड़े से अंतर से हार गये और अगर हमने केन (विलियमसन) को आउट कर दिया होता तो फिर परिणाम अलग होता। कुल मिलाकर हमने उनके गेंदबाजों मनमाफिक गेंदबाजी करने दी और उन्हें दबाव में नहीं रखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार मैच हमारे लिये बड़े अजीब रहे। हमने सीधे क्षेत्ररक्षकों के हाथों में शॉट खेले। हमारे कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा यह अच्छा सत्र रहा। देवदत्त (पडिक्कल) और (मोहम्मद) सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं। युजी (युजवेंद्र चहल) और एबी (डिविलियर्स) ने हमेशा की तरफ अच्छा प्रदर्शन किया। ’’

कोहली ने इस सत्र के बेहद प्रतिस्पर्धी होने के बारे में कहा, ‘‘इस बार अपने या विरोधी टीम के मैदान पर खेलने जैसा मामला नहीं था। सभी के लिये परिस्थितियां एक जैसी थी। आपको अपनी असली मजबूती दिखानी होती थी और संभवत: इसलिए यह बेहद प्रतिस्पर्धी सत्र रहा।’’

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने क्वालीफायर में जगह बनाने पर अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों विशेषकर विलियमसन की प्रशंसा की।

वार्नर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ मैच काफी चुनौतीपूर्ण रहे। हमें पहले चोटी की तीन टीमों को हराना था और अब हमें फिर से उन तीन टीमों को हराना है। हमने पहले छह ओवरों में गेंदबाजी की रणनीति बदली। संदीप (शर्मा) और जैसन होल्डर को पांच ओवर दिये तथा नटराजन और राशिद (खान) को बीच के ओवरों के लिये रखा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘केन ने गजब की पारी खेली। वह न्यूजीलैंड की तरफ से वर्षों से ऐसा कर रहा है। हमारे स्पिनरों ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। ’’

सनराइजर्स की टीम दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।

वार्नर ने कहा, ‘‘दिल्ली की टीम शानदार है। हम उनकी विश्वस्तरीय गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं। उनके बल्लेबाजों में शिखर धवन बहुत अच्छी फार्म में है और श्रेयस अय्यर उनकी बल्लेबाजी की धुरी है। ’’

मैन आफ द मैच विलियमसन ने कहा, ‘‘ यह मुश्किल मैच था लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उनके पास शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें कम स्कोर पर रोकना एक चुनौती थी। बल्लेबाजी करते हुए उनके दो विश्वस्तरीय लेग स्पिनरों का सामना करना आसान नहीं था। यह अच्छा रहा कि हमने उनके ओवरों में अधिक विकेट नहीं गंवाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटU19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने रचा इतिहास, यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

क्रिकेटIND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को आउट करने के बाद दिखाया अपना आक्रामक अंदाज, Video

भारतMaharashtra Local Body Election Result 2025: 286 नगर परिषद और नगर पंचायत पदों पर मतगणना जारी, देखिए महायुति 171 और MVA 46 सीट आगे

भारतमहंगा होने वाला है ट्रेन का सफर, 26 दिसंबर से बढ़ जाएगा ट्रेन टिकट का प्राइस

क्रिकेटटेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले दुनिया के 10वें और न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज डेवोन कॉनवे, इंडीज अभी भी 419 रन पीछे

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!