लाइव न्यूज़ :

भारत की वापसी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं: कोलिंगवुड

By भाषा | Published: August 31, 2021 5:32 PM

Open in App

इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड का मानना है कि लीड्स में तीसरे टेस्ट में विफलता के लिए भारतीय बल्लेबाजों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और गुरुवार से यहां शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में उनकी टीम मेहमान टीम की कड़ी वापसी के लिए खुद को तैयार कर रही है।भारत को पिछले हफ्ते तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिससे पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई।कोलिंगवुड ने भारत के चुनिंदा पत्रकारों के साथ आनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने शानदार गेंदबाजी की। अगर आप भारतीय समर्थक हो तो भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करना आसान है लेकिन पहले दिन पिच से काफी मूवमेंट मिल रही थी।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी परिस्थितयां थी कि पिच पर थोड़ी नमी के साथ बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान नहीं थी। विराट (कोहली) ने मैच के बाद अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारे गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी और कोई मौका नहीं देने से उनकी टीम को जूझना पड़ा और मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी काफी सटीक थी।’’लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की हार के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की।कोलिंगवुड ने कहा, ‘‘क्या वे (भारत) वापसी कर सकते हैं? मुझे यकीन है कि हम स्वयं को भारत की वापसी के लिए तैयार कर रहे हैं। हमें पता है कि उनकी टीम काफी स्तरीय है और हम हमेशा स्वयं को यह देखते हुए तैयार कर रहे हैं कि ओवल में नई परिस्थितियों में वह अगले मुकाबले के लिए शत प्रतिशत तैयार होंगे।’’इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट खेलने वाले कोलिंगवुड से जब यह पूछा गया कि मैदानी आक्रामकता को लेकर क्या यह भारतीय टीम आस्ट्रेलियाई टीम की तरह है तो उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों ही टीमों विरोधी को कोई मौका नहीं देना चाहती। जब दो ऐसी टीमें आमने सामने होती हैं जहां क्रिकेट काफी मायने रखता है, खिलाड़ियों के समूह के लिए जीतना काफी मायने रखता है, तो गहमागहमी हो जाती है।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह देखने के लिहाज से शानदार मुकाबला था (लार्ड्स टेस्ट) और नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन आप देख सकते हैं कि मैच के दौरान हमारे जज्बे और प्रदर्शन में कोई कमी नहीं थी।’’कोलिंगवुड ने कहा, ‘‘दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर थी... मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में आस्ट्रेलियाई टीम का बर्ताव और क्रिकेट खेलने का तरीका बदला है।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह कहना कि वे (भारत) आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह है थोड़ा कड़ा होगा।’’कोलिंगवुड ने कहा कि उनकी टीम ने हेडिंग्ले में शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा, ‘‘आपने सही कहा कि लार्ड्स की हार आसान नहीं थी। हमें भावनाओं को काबू करना था। हम डेविड (मलान) और हसीब (हमीद) को टीम में लाए इसलिए यह अपने काम पर पुन: ध्यान लगाने की तरह था।’’कोलिंगवुड ने कहा, ‘‘लार्ड्स में जो हुआ उसे देखते हुए हेडिंग्ले का प्रदर्शन शानदार था।’’कोलिंगवुड ने कप्तान जो रूट की भी तारीफ की जो बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और पहले तीन टेस्ट में तीन शतक जड़ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वअमेरिका में जालंधर की दो बहनों पर चली गोलियां, एक की मौत, दूसरी घायल

विश्वरूस-यूक्रेन जंग रोकने की कोशिश, स्विट्जरलैंड में जुटे 90 देशों के प्रतिनिधि, चीन ने किया इनकार, जाने कौन-कौन ले रहा है हिस्सा

भारतब्लॉग: आतंकवादियों का ढूंढ-ढूंढ कर करना होगा खात्मा

भारतब्लॉग: दुर्व्यवहार से उत्पीड़ित न हो वृद्धावस्था

भारतब्लॉग: पर्यावरण की तबाही का दुष्चक्र और इससे बाहर निकलने की चुनौती

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलParis Olympics: 120 भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करेंगे, नए खेल मंत्री ने दी जानकारी

अन्य खेलLionel Messi Retirement: इंटर मियामी में संन्यास ले लेंगे लियोनेल मेसी, कहा- सब कुछ खत्म होने वाला है

अन्य खेलUttar Pradesh Kabaddi League UPKL 2024: लखनऊ लॉयन ने अर्जुन देसवाल को 3.10 लाख में खरीदा, 120 खिलाड़ियों पर बोली, 11 जुलाई से मैच, जानें कार्यक्रम

अन्य खेलFIFA World Cup 2026 qualifiers: फीफा विश्व कप क्वालीफायर में धांधली!, कतर को जिताने के लिए टीम इंडिया के साथ बेइमानी, विवादास्पद गोल की बदौलत 2-1 से जीत, देखें वो वीडियो

अन्य खेलIndia to host Hockey Junior World Cup: 24 टीम और दिसंबर 2025 में जूनियर हॉकी विश्व कप, चौथी बार मेजबानी, जानिए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने क्या कहा