प्राची यादव 200 मीटर कैनो वीएल2 फाइनल में अंतिम स्थान पर रहीं

By भाषा | Published: September 3, 2021 10:07 AM2021-09-03T10:07:58+5:302021-09-03T10:07:58+5:30

Prachi Yadav finished last in 200m canoe VL2 final | प्राची यादव 200 मीटर कैनो वीएल2 फाइनल में अंतिम स्थान पर रहीं

प्राची यादव 200 मीटर कैनो वीएल2 फाइनल में अंतिम स्थान पर रहीं

भारत की प्राची यादव शुक्रवार को यहां तोक्यो ओलंपिक की महिलाओं की एकल 200 मीटर वीएल2 कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक आठवें स्थान पर रहीं। प्राची ने रेस 1:07.329 सेकेंड में पूरी की जिससे वह पोडियम स्थान हासिल करने में असफल रहीं। ब्रिटेन की एम्मा विग्स ने 57.028 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीता जबकि रियो में कांस्य जीतने वाली सुजान सेपेल ने 1:01.481 सेकेंड के समय से रजत पदक हासिल किया। ब्रिटेन की जेनेट चिपिंगटन को 1:02.149 सेकेंड के समय से कांस्य पदक मिला। प्राची ने 1:07.397 सेकेंड के समय से सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था। प्राची भारत के लिये पैरा तैराक चैम्पियन थीं जिसके बाद अपने कोच की सलाह के बाद वह कैनोइंग में आ गयीं। केए2/वीएल2 क्लास में केवल वही एथलीट हिस्सा लेते हैं जो अपनी बांह और उदर के हिस्से से खुद को आगे बढ़ा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prachi Yadav finished last in 200m canoe VL2 final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TokyoIndiaभारत