लाइव न्यूज़ :

पिच बिल्कुल अलग, पहले दिन से स्पिन मिलने की उम्मीद: रहाणे

By भाषा | Updated: February 12, 2021 15:55 IST

Open in App

चेन्नई, 12 फरवरी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर रही भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से यहां खेले जाने वाले दूसरे मैच में चेपॉक मैदान की पिच पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी।

भारतीय टीम चार मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला 227 रन से हार गयी थी। उस मैच में खेल के पहले दो दिनों तक गेंदबाजों को सपाट पिच से कोई मदद नहीं मिली थी लेकिन शनिवार से शुरू होने वाले मैच की पिच पर घास और नमी बहुत कम है जिससे स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है।

रहाणे ने मैच पूर्व संवादददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हाँ, यह (पिच) पूरी तरह से अलग दिख रही है। मुझे यकीन है कि यह पहले दिन से स्पिनरों के लिए मददगार होगा लेकिन जैसा कि मैंने शुरूआती टेस्ट मैच से पहले कहा था, आपको इंतजार करना होगा और देखना होगा कि पहले सत्र में यह कैसे रहता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हमें पहले टेस्ट को भूलना होगा। हम इन परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं और हमें कल अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए अच्छी बात यह है कि अक्षर (पटेल) फिट है लेकिन मैं आपको अभी नहीं बता सकता कि अंतिम 11 में कौन होगा। हमारे सभी स्पिनर अच्छे है और जिसे भी मौका मिलेगा वह अच्छा करेगा।’’

रहाणे ने पहले टेस्ट मैच के दौरान स्पिनरों के प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि उनकी पहली पारी के प्रदर्शन को लेकर टीम चिंतित नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप पहले दो दिनों के खेल के देखेंगे तो पिच से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी। हमने 190 ओवर गेंदबाजी की और उनके 578 रन को देखकर कहा जा सकता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उस पिच से कोई मदद नहीं मिल रही थी। अगर आप दूसरी पारी को देखेगें तो हमारे सभी स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की खासकर अश्विन ने।

पहले टेस्ट में 27 नो बॉल और ऑस्ट्रेलिया दौरे से अभी तक 31 कैच छूटने के बारे में पूछे जाने पर भारतीय उपकप्तान ने कहा कि इस पर सुधार के लिए काम जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम वास्तव में उन चीजों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो हमारे नियंत्रण में हैं। भारत में, बल्लेबाज के करीब क्षेत्ररक्षक के लिए कैच पकड़ना वास्तव में महत्वपूर्ण है और कभी-कभी ऐसी चीजें (कैच छूटना) होती हैं। कोई भी इसे जानबूझकर नहीं करता है, यह सब आपके भरोसे के बारे में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ नो बॉल से हम सभी निराश है और गेंदबाज इस पर काम कर रहे है।’’

भाषा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: केरल में "बांग्लादेशी" समझकर एक प्रवासी मज़दूर की हुई लिंचिंग, पुलिस की गिरफ्त में 5 आरोपी

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: शिंदे गुट के ओम प्रकाश खुर्सादय की प्रचंड जीत, बोले- 'हमसे कई ज्यादा जनता की जीत'

भारतVIDEO: रामदेव ने मीडिया के मंच पर ही पत्रकार को कुश्ती के लिए किया चैलेंज, फिर दे डाली दी पटकनी, देखें

भारतलियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: तुकाराम म्हात्रे ने बदलापुर के दानापुर वार्ड नंबर 1 में स्पष्ट जीत हासिल की, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!