लाइव न्यूज़ :

जब वार्नर खेलता है तो हमारी टीम बेहतर होती है : पेन

By भाषा | Updated: January 6, 2021 12:22 IST

Open in App

सिडनी, छह जनवरी आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को यहां कहा कि डेविड वार्नर की उपस्थिति मात्र से उनकी टीम बेहतर बन जाती है और अन्य खिलाड़ियों को उत्साह और ऊर्जा से भर देती है।

वार्नर चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच में नहीं खेल पाये थे। उनकी सिडनी में गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे मैच की वापसी करने की संभावना है भले ही वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

पेन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह खेलेगा और अच्छा प्रदर्शन करेगा और इससे विरोधी टीम पर सीधे दबाव बन जाएगा। हम किसी भी टीम के खिलाफ खेल रहे हों जब डेविड वार्नर टीम में होता है तो हमारी टीम उनके स्कोर या उनके आने से मिलने वाली ऊर्जा से बेहतर बन जाती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे मध्यक्रम का बचाव करता है क्योंकि उसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ आते हैं। ये बल्लेबाज तब उतरते हैं जब गेंदबाज थोड़ा थके होते हैं और इसका फायदा मिलता है। इसलिए डेविड हमारे लिये अहम भूमिका निभाता है। ’’

पेन ने वार्नर की प्रशंसा में कई विशेषणों का उपयोग किया जो अपने प्रदर्शन से अन्य खिलाड़ियों को उत्साहित कर सकता है।

पेन ने कहा, ‘‘डेविड कमाल का बल्लेबाज है। वह साथी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हो। वह वास्तव में ऊर्जावान, पेशेवर है जिसके साथ खेलना मुझे पसंद है। ’’

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने भले ही कहा कि वह अभी टीम घोषित नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने इसके पर्याप्त संकेत दिये कि युवा विल पुकोवस्की सिर में लगी हल्की चोट से उबरने के बाद अब पदार्पण करने के लिये तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विल भी बेहतरीन बल्लेबाज है। वह दो सप्ताह तक जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर रहा। वह तरोताजा है और नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और टीम में शामिल किये जाने पर अपनी भूमिका निभाने के लिये तैयार लगता है। ’’

पुकोवस्की का कनकशन का रिकार्ड रहा है लेकिन पेन ने कहा कि वह इस युवा बल्लेबाज के शार्ट पिच गेंदों को खेलने को लेकर चिंतित नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘नहीं मैं चिंतित नहीं हूं लेकिन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा कोई भी खिलाड़ी थोड़ा नर्वस रहता है। कुछ अवसरों पर विल के सिर पर चोट लगी है लेकिन वह शार्ट पिच गेंदों को वास्तव में अच्छी तरह से खेल रहा है। जब तक वह सहज है हमें कोई परेशानी नहीं है। वह खेलने के लिये तैयार है और यह (शार्ट पिच गेंदे) उसके लिये चिंता नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन का शॉट घुटने पर लगने से अंपायर दर्द से कराहते हुए नीचे गिरा, वीडियो

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटIND Vs SA 5th T20I: आज क्यों नहीं खेल रहे हैं शुभमन गिल? भारत के उप-कप्तान को लेकर BCCI ने मेडिकल अपडेट जारी किया

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!