ओमान ने मुंबई को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती
By भाषा | Updated: August 27, 2021 20:12 IST2021-08-27T20:12:08+5:302021-08-27T20:12:08+5:30

ओमान ने मुंबई को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती
मेजबान ओमान ने शुक्रवार को यहां भारतीय घरेलू टीम मुंबई को तीसरे और अंतिम टी20 क्रिकेट मैच में तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती। ओमान ने पहला मैच जीता था जिसके बाद मुंबई ने दूसरा मैच जीतकर वापसी की थी।तीसरे मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आकर्षित गोमेल ने सर्वाधिक 34 रन का योगदान दिया। ओमान की तरफ से स्पिनर आकिब इलियास ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये। ओमान ने एक गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। उसकी तरफ से जतिंदर सिंह ने 28 गेंदों पर 46 रन बनाये जिसमें पांच छक्के शामिल हैं। संदीप गौड़ 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।