नपोली ने माराडोना के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा

By भाषा | Published: December 5, 2020 01:35 PM2020-12-05T13:35:39+5:302020-12-05T13:35:39+5:30

Napoli named the stadium after Maradona | नपोली ने माराडोना के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा

नपोली ने माराडोना के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा

नेपल्स, पांच दिसंबर (एपी) इतालवी क्लब नपोली ने अपने पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना के नाम पर स्टेडियम का नामकरण किया है ।

नेपल्स शहर परिषद ने स्टेडियम सान पाओलो का नाम स्टेडियो डिएगो अर्मांडो माराडोना रखा है ।

क्लब ने संक्षिप्त आनलाइन बयान में कहा ,‘‘ नपोली आज के फैसले से खुश है ।’’

माराडोना का पिछले सप्ताह अर्जेंटीना में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था । नपोली में उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिये बड़ी तादाद में प्रशंसक जमा हुए थे ।

उन्होंने क्लब को 1987 और 1990 में सीरि ए खिताब, 1987 में इटालियन कप और 1989 में युएफा कप दिलाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Napoli named the stadium after Maradona

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे