लंदन, 31 दिसंबर (एपी) विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों और कोरोना वायरस का जोखिम कम करने के लिये डेलारी बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गये हैं।
इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह कोविड मामलों में बढ़ोतरी से चिंतित है जबकि सोमवार से फ्लोरिडा में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये उन्हें लंबी यात्रा करनी होगी।
आस्ट्रेलियाई ओपन के पांच बार के उप विजेता मर्रे को साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिये वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
मर्रे पिछले कुछ वर्षों में कूल्हे की चोट और आपरेशन से जूझते रहे हैं जिससे वह एटीपी रैंकिंग में 122वें स्थान पर खिसक गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।