मुंबई, 24 सितंबर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब ने ब्राजील के मदुरिरा एस्पोर्टे क्लब से अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी यगोर कतातौ को उधार लिया है।
ब्राजील के इस स्ट्राइकर ने मदुरिरा के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की और 2015 में शीर्ष टीम में जगह बनायी। क्लब ने उन्हें हालांकि कई बार दूसरी टीमों को उधार दिया है।
यह पहली बार है जब वह ब्राजील से बाहर किसी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुंबई सिटी एफसी से शुक्रवार को जारी बयान में 26 साल कतातौ ने कहा, ‘‘ मुंबई सिटी से जुड़ना और आईएसएल में आना मेरे करियर में एक नयी चुनौती है और मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।