मनु भाकर ने सम्मान समारोह विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरा अपमान नहीं हुआ'

By विनीत कुमार | Updated: April 18, 2018 10:29 IST2018-04-18T10:29:11+5:302018-04-18T10:29:11+5:30

मनु भाकर ने कॉमनवेल्थ गेम्स -2018 में हिना सिद्धू जैसी अनुभवी निशानेबाज को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

manu bhaker says she was not insulted in felicitation ceremony haryana | मनु भाकर ने सम्मान समारोह विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरा अपमान नहीं हुआ'

Manu Bhaker

नई दिल्ली, 18 अप्रैल: भारत की नई शूटिंग सनसनी और हाल में कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने कहा है कि उनका कोई अपमान नहीं हुआ है। पूरा विवाद हरियाणा में एक सम्मान समारोह से जुड़ा है जिसमें कुछ वीवीआईपी लोगों के आने के बाद 16 साल की मनु भाकर अपनी सीट छोड़कर जमीन पर बैठ गई थीं।

समारोह की तस्वीर के सामने आने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि मनु भाकर का अपमान हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मनु ने खुद ही इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'मेरा अपमान नहीं हुआ है। मेरे गांव के कुछ बड़े लोग आए थे और मैं खड़ी हो गई। जब कोई भी आम आदमी खुद से उम्र में बड़े व्यक्ति से मिलता है तो क्या करता है? क्या वे बैठा रहता है? अगर मैंने उनके सामने जमीन पर बैठने का फैसला किया तो मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।'

भाकर ने साथ ही कहा, 'कुछ भी सनसनीखेज खबरों की खोज में पत्रकार क्यों किसी भी हद तक चले जाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वे तभी ऐसा करते हैं जब उन्हें कोई खबर नहीं मिलती। इस तरह के गलत प्रोपोगैंडा को रोकना चाहिए।'   

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अपने शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार चर्चा में रहने वाली मनु ने कॉमनवेल्थ गेम्स -2018 में हिना सिद्धू जैसी अनुभवी निशानेबाज को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। हिना को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

सम्मान समारोह से जुड़े विवाद पर मनु के पिता ने भी कहा है कि उनकी बेटी का कोई अपमान नहीं हुआ और उसने खुद से बड़े उम्र के लोगों के आने पर खुद कुर्सी छोड़ दी थी और इसके लिए मनु की प्रशंसा होनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हाल में खत्म हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स भारत के लिए काफी अच्छा रहा। भारत ने इन खेलों में 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज सहित कुल 66 मेडल अपने नाम किए।

Web Title: manu bhaker says she was not insulted in felicitation ceremony haryana

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे