मलिक PCI की नई अध्यक्ष, पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी

By भाषा | Published: February 1, 2020 06:33 PM2020-02-01T18:33:39+5:302020-02-01T18:33:39+5:30

रियो ओलंपिक में गोला फेंक (एफ-53 स्पर्धा) में रजत पदक जीतने वाली 49 साल की दीपा को शुक्रवार को बेंगलुरु में हुए चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। दीपा ने पीसीआई को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय पैरालंपिक में नये कार्यकाल की शुरुआत के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

Malik is the new President of PCI, the first female player in the country to win a medal in the Paralympic Games | मलिक PCI की नई अध्यक्ष, पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी

दीपा को शुक्रवार को बेंगलुरु में हुए चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

Highlightsपूर्व अध्यक्ष राव इंदरजीत सिंह को हटाये जाने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए।कविंदर चौधरी और शशि रंजन को उपाध्यक्ष जबकि एम महादेवा को कोषाध्यक्ष चुना गया है।

पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की नयी अध्यक्ष चुनी गयी है लेकिन इसके लिए हुए चुनाव के नतीजे दिल्ली उच्च न्यायालय में एक लंबित मामले की सुनवाई के बाद मान्य होंगे।

रियो ओलंपिक में गोला फेंक (एफ-53 स्पर्धा) में रजत पदक जीतने वाली 49 साल की दीपा को शुक्रवार को बेंगलुरु में हुए चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। दीपा ने पीसीआई को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय पैरालंपिक में नये कार्यकाल की शुरुआत के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपने और भारत में पैरा खेलों में एथलीट केंद्रित दृष्टिकोण का स्वागत करने पर मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये यह बड़ा बदलाव का मौका होगा। व्यक्तिगत तौर पर मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन मिलना जारी रहेगा। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए तत्पर हूं।’’

पूर्व अध्यक्ष राव इंदरजीत सिंह को हटाये जाने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए गुरशरण सिंह भी निर्विरोध महासचिव चुने गये। कविंदर चौधरी और शशि रंजन को उपाध्यक्ष जबकि एम महादेवा को कोषाध्यक्ष चुना गया है। नाले नंदकिशोर बाबूराव और कांतिलाल परमार सह सचिव चुने गये है।

निर्वाचन अधिकारी आर राधा (सेवानिवृत्त जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश) ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि इस चुनाव के परिणाम दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित एक मामले के पारित होने के बाद मान्य होंगे। 

Web Title: Malik is the new President of PCI, the first female player in the country to win a medal in the Paralympic Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे