लंदन, 27 जनवरी (एपी) रूस की दो टेनिस खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण बुधवार को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय टेनिस की इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीए) ने कहा कि अलिजा मरदीवा को मैच फिक्सिंग को दो आरोपों में दोषी पाया गया है। सोफिया दिमित्रीवा पर मैच फिक्सिंग के छह आरोप सही पाये गये। उस पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है।
आईटीए ने कहा कि इस मामले में कई मैचों पर गौर किया गया। इनमें वे दो मैच भी शामिल हैं जिनमें ये दोनों युगल जोड़ीदार के रूप में खेली थी।
एजेंसी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इन दोनों के मैच फिक्स करने से कौन से टूर्नामेंट प्रभावित हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।