लोसेल, 20 नवंबर (एपी) लुईस हैमिल्टन और मैक्स वर्स्टापेन रविवार को यहां कतर ग्रां प्री में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर शुरूआत करेंगे।
इससे दोनों के बीच फार्मूला वन चैम्पियनशिप दावेदारी का मुकाबला भी दिलचस्प हो जायेगा।
हैमिल्टन चैम्पियशिप की दौड़ में वर्स्टापेन से 14 अंक से पिछड़ रहे हैं और अब बस तीन रेस बची हैं।
हैमिल्टन ने अपने करियर का 102वां, सत्र का चौथा और अगस्त में हंगरी ग्रां प्री के बाद पहला पोल स्थान हासिल किया।
सात बार के चैम्पियन ने शनिवार को वर्स्टापेन को 0.455 सेकेंड से पछाड़कर पोल पोजीशन हासिल की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।