बरमूडा में कट में प्रवेश से चूके लाहिड़ी, अटवाल अगले दौर में
By भाषा | Updated: October 30, 2021 11:32 IST2021-10-30T11:32:31+5:302021-10-30T11:32:31+5:30

बरमूडा में कट में प्रवेश से चूके लाहिड़ी, अटवाल अगले दौर में
पोर्ट रॉयल (बरमूडा), 30 अक्टूबर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी बटरफील्ड बरमूडा चैम्पियनशिप से बाहर हो गए लेकिन अर्जुन अटवाल ने दो दौर के बाद कट में प्रवेश कर लिया ।
डेनियल चोपड़ा भी कट में प्रवेश नहीं कर सके जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी साहित थीगाला ने कट में जगह बनाई ।
अटवाल ने 70 . 72 का स्कोर किया जबकि लाहिड़ी तीन शॉट से चूक गए । चोपड़ा ने 73 . 70 स्कोर किया ।
कनाडा के टेलर पेंड्रिथ ने एकल बढत हासिल कर ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।