जीतू राय ने नए रिकॉर्ड के साथ जीता 50 मीटर पिस्टल का गोल्ड मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 30, 2017 10:36 AM2017-12-30T10:36:31+5:302017-12-30T10:42:04+5:30

भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 50 मीटर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड मेडल

Jitu Rai wins 50m pistol gold with record score | जीतू राय ने नए रिकॉर्ड के साथ जीता 50 मीटर पिस्टल का गोल्ड मेडल

जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड

स्टार निशानेबाज जीतू राय ने 61वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर पिस्टल इवेंट में नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। जीतू ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतते हुए नए साल की तैयारियों के बेहतरीन संकेत दिए।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जीतू ने अपने 24वें शॉट में 10.8 का शॉट लगाते हुए 233 अंक का स्कोर अर्जित करते हुए नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के सोथ गोल्ड मेडल जीता। नेवी के ओमकार सिंह (222) और सेना के जय सिंह (198.4) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पिछले महीने दिल्ली में 222.9 अंकों के साथ रिकॉर्ड बनाने वाले ओएनजीसी के अमनप्रीत सिंह 146.8 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे। 

जीतू ने ओमप्रकाश ओमप्रकाश मिथेरवाल और जय के साथ मिलकर इस इवेंट का टीम गोल्ड भी जीता। इन तीनों ने मिलकर 1658 अंक अर्जित करते हुए गोल्ड जीता। एयरफोर्स की टीम (1626) ने सिल्वर और पंजाब (1624) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

जीतू 559 अंक अर्जित करते हुए क्वॉलिफिकेशन स्कोर में भी शीर्ष पर रहे, जबकि अमनप्रीत (553), ओमप्रकाश मिथेरवाल (सेना, 553), रवींद्र (एयर फोर्स, 551), राजकंवर सिंह संधू (पन, 550), ओमकार (549), जय (547) और गुरपाल सिंह (547) ने अगले सात स्थानों पर जगह बनाई।

जूनियर वर्ग में, पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा शॉट ने फाइनल में 226.5 अंक अर्जित करते हुए गोल्ड जीता। उनका साथी खिलाड़ी सुरिंदर सिंह ने 221.9 अंकों के साथ सिल्वर जबकि हरियाणा के अनमोल जैन ने 205.1 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

Web Title: Jitu Rai wins 50m pistol gold with record score

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे