अबुधाबी, पांच फरवरी मुंबई फालकन्स और जेहान दारूवाला ने शुक्रवार को यहां अपनी अच्छी फार्म जारी रखते हुए एशियाई फार्मूला थ्री चैम्पियनशिप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
जेहान ने कड़ी मशक्कत करते हुए दूसरी रेस में जीत हासिल की और पोडियम स्थान की हैट्रिक पूरी की। वह तीसरी रेस में दूसरे स्थान पर रहे। इससे वह चैम्पियनशिप में बढ़त बनाने में सफल रहे।
फ्रांस के इसाक हदजार दूसरे स्थान पर रहे जबकि चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे गुनायू झोऊ एक स्थान खिसक गये जिससे डिनो बेगानोविच तीसरे स्थान पर रहे।
रेसिंग का तीसरा राउंड भी अबुधाबी में ही शनिवार से शुरू होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।