लाइव न्यूज़ :

ISSF World Cup: यूपी के सौरभ चौधरी ने गोल्ड पर किया कब्जा, ईशा सिंह ने दूसरा पदक दिलाया, नंबर एक पर भारत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 01, 2022 9:52 PM

ISSF World Cup: भारत अब एक स्वर्ण और एक रजत पदक लेकर पदक तालिका में शीर्ष पर है। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को पछाड़ा।

Open in App
ठळक मुद्दे रूस के अर्टेम चेरनोसोव ने कांस्य पदक जीता। यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के कारण उसका ध्वज हटा दिया गया था।ओलंपियन और युवा ओलंपिक स्वर्ण जीत चुके चौधरी क्वालीफिकेशन में 584 स्कोर करके तीसरे स्थान पर थे।

ISSF World Cup: भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार को यहां पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। ईशा सिंह ने भारत को दूसरा पदक दिलाया। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक हासिल किया।

भारत अब एक स्वर्ण और एक रजत पदक लेकर पदक तालिका में शीर्ष पर है। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को पछाड़ा। रूस के अर्टेम चेरनोसोव ने कांस्य पदक जीता। यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के कारण उसका ध्वज हटा दिया गया था।

ओलंपियन और युवा ओलंपिक स्वर्ण जीत चुके चौधरी क्वालीफिकेशन में 584 स्कोर करके तीसरे स्थान पर थे। उन्होंने रिले वन के आखिरी चरण में 38 स्कोर करके पहला स्थान पाया। पदक के मुकाबले में उन्होंने 42 . 5 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ईशा स्वर्ण पदक के मुकाबले में मौजूदा विश्व चैंपियन और विश्व की नंबर एक यूनानी निशानेबाज अन्न कोराककी से 4-16 से हार गयी। ईशा ने 80 निशानेबाजों के बीच क्वालीफाईंग में 578 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहकर दूसरे सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।

उन्होंने इसके बाद 41.5 अंक बनाकर शीर्ष पर रहकर पदक दौर में प्रवेश किया। इस दौर में ईशा ने 35.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहकर स्वर्ण पदक के लिये मैच खेलने का अधिकार पाया था। टूर्नामेंट में 60 देशों के 500 से अधिक निशानेबाज भाग ले रहे हैं।

रूस को आगामी एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने से रोका

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भी वैश्विक खेल बिरादरी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मंगलवार को रूस को आगामी एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने से रोकने का फैसला किया। रूस के यूक्रेन पर हमले की विश्व भर में कड़ी निंदा हो रही है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आह्वान पर विश्व भर की खेल संस्थाएं उसका बहिष्कार कर रही हैं।

एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप एक से 12 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में आयोजित किया जाएगा। एफआईएच ने बयान में कहा, ‘‘रूसी खिलाड़ियों और अधिकारियों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी को लेकर आईओसी की कल की सिफारिशों के बाद एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में एक से 12 अप्रैल तक होने वाले एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप से रूस को बाहर करने का निर्णय किया है।’’ आईओसी ने यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस और उसका समर्थन कर रहे बेलारूस के खिलाड़ियों और अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से निलंबित करने की अपील की थी।

बीडब्ल्यूएफ ने रूस को प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतिबंधित किया

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने यूक्रेन पर हमला करने के कारण मंगलवार को रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों और अधिकारियों को बीडब्ल्यूएफ से स्वीकृत किसी प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि उसने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सिफारिशों के आधार पर लिया है जिसने यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस और उसका समर्थन कर रहे बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से निलंबित करने की अपील की थी।

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ परामर्श के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ ने यूक्रेन पर रूस के सैन्य आक्रमण के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट की है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘बीडब्ल्यूएफ ने अगले नोटिस तक रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों और अधिकारियों को बीडब्ल्यूएफ से स्वीकृत किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने देने का फैसला किया है।’’

टॅग्स :निशानेबाजीसौरभ चौधरीमेरठउत्तर प्रदेशरूसयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारयूपी: भदोही में किसान रातों-रात हुआ मालामाल, अचानक से खाते में 99 अरब रु पहुंचे, ऐसे हुआ गोलमाल

क्राइम अलर्टकानपुर में सिपाही का नर्स से प्रेम, संबंध बनाया, जब शादी की बात आई तो मौत के घाट उतारा

क्राइम अलर्टBareilly Crime News: साथ जिएंगे और साथ मरेंगे हम तुम!, हृदय गति रुकने से मौत से पति की मौत, दो दिन बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, 7 साल पहले प्रेम विवाह किया था...

भारतAllahabad High Court: यदि न्याय का मंदिर है तो शीर्ष पुरोहित की तरह काम करें न्यायिक अधिकारी, पीठ ने कहा, एक बार गंदी मछली चिह्नित होने पर इसे तालाब में नहीं रखा जा सकता...

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलसात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेलThailand Open 2024 Final: सात्विक-चिराग ने 2024 का दूसरा खिताब जीता, चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराया, करियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेल2027 Women World Cup: 119 वोट मिले, लो जी नोट कर लो डेट, इस देश में खेला जाएगा 2027 विश्व कप, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी की संयुक्त दावेदारी को पीछे छोड़ा

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: पाकिस्तान के खिलाफ पहला गोल, मेसी और रोनाल्डो क्लब में शामिल, 252 मैच और 515 गोल, 6 जून को अलविदा!, जानें उपलब्धि