लाइव न्यूज़ :

Asian Games: महिला हॉकी टीम फाइनल में जापान से हारी, 13वें दिन भारत को मिले दो सिल्वर सहित 6 मेडल

By सुमित राय | Updated: August 31, 2018 23:38 IST

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स को खत्‍म होने के अब सिर्फ दो दिन बचे हैं।

Open in App

जकार्ता, 31 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स को खत्‍म होने के अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। शुक्रवार को खेल के 13वें भारत के खाते में दो सिल्वर मेडल समेत कुल 6 मेडल आए। महिला हॉकी में निराशा हाथ लगी और भारतीय महिला टीम को जापान के खिलाफ हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। शुक्रवार को भारतीय टीम ने सेलिंग में एक सिल्‍वर और दो ब्रॉन्‍ज अपने नाम करके बता दिया है कि इन खेलों में भी भारत पोडियम तक का सफर तो जरूर तय करेगा। इसके अलावा स्‍क्वैश में जहां वीमंस टीम फाइनल में पहुंच गई हैं, वहीं मेंस टीम को ब्रॉन्‍ज से ही संतोष करना पड़ा। बॉक्सिंग रिंग में भारत के अमित ने फाइनल में जगह बना ली, जबकि विकास चोट के कारण सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए और उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

जानिए 14वें दिन का पूरा शेड्यूल

13वें दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के खाते में कुल 65 मेडल हो गए, जिसमें 13 गोल्ड, 23 सिल्वर और 29  ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत के अमित और महिला स्क्वैश टीम देश के लिए गोल्ड मेडल ला सकते हैं, वहीं पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय दल का एशियाई खेलों में 14वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

महिला हॉकी टीम को सिल्वर से करना पड़ा संतोष

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में जापान ने भारत को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और भारतीय महिला टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले  भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार गई थी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

गोल्ड के करीब पहुंचे भारतीय बॉक्सर अमित पंघल, विकास कृष्ण ने रचा इतिहास

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय बॉक्सर अमित पंघल ने 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ अमित ने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और गोल्ड से एक जीत दूर हैं। वहीं अन्य मुक्केबाज विकास कृष्ण चोटिल होने के कारण 75 किलोग्राम मिडलवेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले पाए। सेमीफाइनल से बाहर होने के कारण विकास को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।  (यहां पढ़ें पूरी खबर)

भारतीय महिला स्क्वैश में गोल्ड के करीब

जोशना चिनप्पा ने आठ बार की विश्व चैम्पियन निकोल डेविड को हराया जिससे भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने गत चैंपियन मलेशिया को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया।  (यहां पढ़ें पूरी खबर)

टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, जीते दो मेडल

अचंत शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा के एशियन गेम्स के एकल प्री-क्वार्टरफाइनल में हारने के साथ टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत का अभियान ऐतिहासिक दो पदकों के साथ खत्म हुआ। विश्व रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज शरत को 14वीं रैंकिंग वाले चीनी ताइपे के चिह-युआन चुनाग के खिलाफ 7-11, 11-9, 10-12, 16-14, 9-11 से शिकस्त मिली। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

सेलिंग में भारत को मिले 3 मेडल, स्वेता और वर्षा ने दिलाया सिल्वर

भारत ने वर्षा गौतम और स्वेता शेरवेगार के 49 ईआर एफएक्स महिला स्पर्धा में सिल्वर और हर्षिता तोमर के ओपन लेजर 4.7 स्पर्धा में कांस्य पदक की बदौलत 18वें एशियाई खेलों में तीन पदक हासिल किए। इन दोनों मेडल के बाद वरुण ठक्कर अशोक और चेंगप्पा गणपति केलापंडा ने 49 ईआर पुरुष स्पर्धा की रेस 15 के बाद कुल 53 के स्कोर से कांस्य पदक जीता। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

टॅग्स :एशियन गेम्सहॉकी इंडियागोल्ड मेडल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतआईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिपः रविंदर सिंह ने 569 अंक के साथ गोल्ड पर साधा निशाना, किम चेयोंगयोंग और एंटोन अरिस्तारखोव को हराया

भारतऑपरेशन सिंदूर के बार टकराव जारी, पाकिस्तान ने 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम लिया वापस

भारतकौन हैं जैस्मीन लंबोरिया?, विश्व खिताब जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास