एशियन गेम्स: 13वें दिन सेलिंग में भारत को मिले 3 मेडल, स्वेता और वर्षा ने दिलाया सिल्वर

By भाषा | Published: August 31, 2018 04:02 PM2018-08-31T16:02:41+5:302018-08-31T16:02:41+5:30

Sailing: भारत ने सेलिंग में एशियन गेम्स के 13वें दिन जीते तीन मेडल, स्वेता और वर्षा ने अपने नाम किया सिल्वर मेडल

Asian Games 2018: India win 3 medals in Sailing, Varsha Gautham and Sweta Shervegar clinch silver | एशियन गेम्स: 13वें दिन सेलिंग में भारत को मिले 3 मेडल, स्वेता और वर्षा ने दिलाया सिल्वर

वर्षा गौतम और स्वेता शेरवेगर ने सेलिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

जकार्ता, 31 अगस्त: भारत ने यहां वर्षा गौतम और स्वेता शेरवेगार के 49 ईआर एफएक्स महिला स्पर्धा में सिल्वर और हर्षिता तोमर के ओपन लेजर 4.7 स्पर्धा में कांस्य पदक की बदौलत 18वें एशियाई खेलों में तीन पदक हासिल किए। 

इन दोनों मेडल के बाद वरुण ठक्कर अशोक और चेंगप्पा गणपति केलापंडा ने 49 ईआर पुरुष स्पर्धा की रेस 15 के बाद कुल 53 के स्कोर से कांस्य पदक जीता। 

20 वर्षीय वर्षा और 27 वर्षीय स्वेता ने मिलकर यहां इंडोनेशिया नेशनल सेलिंग सेंटर में 15 रेस के बाद कुल 40 का स्कोर बनाया। सोलह साल की हर्षिता ने 12 रेस के बाद कुल 62 का स्कोर बनाया जिससे वह तीसरे स्थान पर रहीं।

पूर्व तैराक हर्षिता ने पदक जीतने के बाद कहा, 'देश के लिए पदक जीतना बेहद अच्छा अहसास है। मैं इसे बयां नहीं कर सकती। मेरे लिए यह काफी कुछ सीखने का अनुभव रहा है।'

गोविंग बैरागी ओपन लेजर 4.7 में चौथे स्थान पर रहे जबकि नेत्रा कुमानन लेजर रेडियल सेलिंग स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं। 

Web Title: Asian Games 2018: India win 3 medals in Sailing, Varsha Gautham and Sweta Shervegar clinch silver

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे